नहीं भरेगी अब एंड्रॉयड फोन की स्टोरेज, यूज़र्स को टेंशन फ्री कर देगी गूगल की खास सुविधा

नहीं भरेगी अब एंड्रॉयड फोन की स्टोरेज, यूज़र्स को टेंशन फ्री कर देगी गूगल की खास सुविधा

Google एंड्रॉयड डिवाइस के लिए एक खास सुविधा शुरू करने जा रहा है. नए फीचर का नाम ‘Auto-Archive’ है, और कंपनी ने इसकी ऐलान एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए किया है. ये फीचर स्मार्टफोन में यूज़र  द्वारा इस्तेमाल न किए जाने वाले ऐप के डेटा को हटाने में मदद करेगा. इसकी मदद से डिवाइस पर स्टोरेज स्पेस की बचत होगी.

ध्यान देने वाली बात ये है कि ये फीचर किसी भी यूज़र डेटा को नहीं हटाएगी. यह केवल कम इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्स के डेटा को आर्काइव करेगा. साथ ही साथ ये डिवाइस पर क्लाउड आइकन के साथ ऐप की उपस्थिति को मार्क भी कर देगा.

ऑटो-आर्काइव एक नया फीचर है जिससे यूज़र्स को ऐप को पूरी तरह से अनइंस्टॉल किए बिना डिवाइस पर जगह खाली करने की अनुमति देगी. गूगल का कहना है कि एक बार जब यूज़र्स ऑप्ट इन करता है, तो स्पेस को बचाने के लिए कम इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्स को डिवाइस से  हटा दिया जाएगा, जबकि ऐप आइकन और यूज़र के ऐप डेटा को बचा के रखा जाएगा.

जब यूज़र ऐप का फिर से इस्तेमाल करना शुरू करेंगे तो वे इसे फिर से डाउनलोड करने के लिए बस एक टैप करना होगा, और वह फिर से वहीं से शुरू कर सकते हैं जहां उन्होंने ऐप को छोड़ा था.

क्या है Auto Archive?

ऑटो-आर्काइव यूज़र्स के लिए अपने डिवाइस स्टोरेज को मैनेज करने का एक आसान तरीका है. यह डेवलपर्स के लिए अपने ऐप्स के अनइंस्टॉल होने की संभावना को कम करने का भी एक शानदार उपाय है.

जब कोई Android यूज़र Play Store से ऐप इंस्टॉल करता है और उनका डिवाइस स्टोरेज से बाहर हो जाता है, तो उसे ऑटो आर्काइव फीचर का इस्तेमाल करने का संकेत मिलेगा.

जब भी आपको मैसेज प्रॉम्प्ट होगा कि आपकी डिवाइस आउट ऑफ स्टोरेज हो गई है, और आप ऐप को इंस्टॉल नहीं कर सकते हैं. इस ऐप आर्काइव फीचर चालू होने पर, आपका डिवाइस यह पता लगा लेगा कि कब आपके पास पर्याप्त स्पेस नहीं है और उन ऐप्स को आटोमैटिक रूप से आर्काइव करेगा जिनका आप यूज़र आमतौर पर इस्तेमाल नहीं करते हैं. अगर आप ऐप को दोबारा डाउनलोड करते हैं तो आपका पर्सनल डेटा सेव हो जाएगा.’


 wd62ag
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *