UP: गुलाम का काम तमाम, 10 साल पहले ठेकेदार को मारा, 8 केस थे दर्ज, अतीक की नजर पड़ी तो बना खास

UP: गुलाम का काम तमाम, 10 साल पहले ठेकेदार को मारा, 8 केस थे दर्ज, अतीक की नजर पड़ी तो बना खास

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम को उत्तर प्रदेश के झांसी में यूपी STF ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है. असद और गुलाम दोनों पर ही पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था. 24 फरवरी को उमेश पाल पर गोली चलाने वालों में से एक शूटर गुलाम भी था. असद और गुलाम दोनों ने दिनदहाड़े उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के बाद से दोनों फरार चल रहे थे, पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश में लगी हुई थी.

बता दें कि पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए प्रयागराज के रसूलबाद स्थित शूटर गुलाम के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला उसे जमीदोंज कर दिया था. दो बुलडोजरो के जरिए गुलाम के घर को पूरा ध्वस्त कर दिया गया था. प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने बिना नक्शा पास कराए घर का निर्माण करने के कारण इस कार्ऱवाई को अंजाम दिया था.

2013 में ठेकेदार की हत्या कर रखा था गुनाह की दुनिया में कदम

शूटर गुलाम लंबे समय से गुनाह की दुनिया में एक्टिव था. 2013 में गुलाम ने ठेकेदार चंदन सिंह की हत्या कर पहली बार जुर्म की दुनिया में कदम रखा था. इस केस में उसे जेल भी हुई थी. इसके बाद गुलाम ने 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या की. गुलाम ने केवल यही दो हत्याएं नहीं की हैं बल्कि इसके अलावा उस पर 8 आपराधिक केस दर्ज थे. बता दें कि गुलाम ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई की थी. जिसके बाद वो अतीक के साथ आ गया और उसके लिए काम करने लगा. 2013 में उसने अतीक के बल पर नगर निगम में ठेकेदारी का काम शुरू किया. ठेकेदारी में उस समय अतीक का बहुत वर्चस्व था.

2 बेटियों का बाप था गुलाम

गुलाम की 2015 में शादी हुई थी. उसकी 2 बेटियां है. उसकी बड़ी बेटी 5 साल की है और छोटी बेटी एक साल की है. वहीं गुलाम की मां भी उन्ही के साथ रहती है. गुलाम की मां की उम्र 70 साल है. बता दें कि गुलाम भले ही किसी राजनैतिक पार्टी के साथ जुड़ा हुआ नहीं था, लेकिन उसके सभी पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अच्छे संबंध थे.

बता दें कि पुलिस लंबे समय से हत्याकांड के आरोपी असद और गुलाम की तलाश कर रही थी. पुलिस को मुखबिर के जरिए जानकारी मिली जिसके बाद जब टीम मौके पर पहुंची तो असद और गुलाम ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की और दोनों की मौत हो गई. असद और गुलाम दोनों के पास नए सिम कार्ड और नए फोन बरामद हुए हैं और इनके पास से कई विदेशी हथियार भी मिले हैं.


 l3jxgp
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *