UP: सपा ने घोषित किए 8 मेयर प्रत्याशी, लखनऊ से वंदना मिश्रा को मिला टिकट

UP: सपा ने घोषित किए 8 मेयर प्रत्याशी, लखनऊ से वंदना मिश्रा को मिला टिकट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनावों के पहले चरण के लिए समाजवादी पार्टी ने मेयर पद के आठ प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. इसमें सबसे हॉट सीट लखनऊ के लिए वंदना मिश्रा का नाम घोषित किया गया है. पार्टी की ओर से बुधवार की दोपहर से देर शाम तक चली बैठक के बाद आठ सीटों पर मेयर प्रत्याशी फाइनल हो पाए. इनमें गोरखपुर में काजल निषाद और प्रयागराज सीट पर अजय श्रीवास्तव का नाम शामिल है.

इसके अलावा इस सूची में अयोध्या के लिए आलोक पांडेय, मेरठ के लिए सीमा प्रधान झांसी के लिए रघुवीर चौधरी, शाहजहांपुर के लिए अर्चना वर्मा और फिरोजाबाद सीट के लिए मशरूर फातिमा का नाम भी घोषित किया गया है. बता दें कि समाजवादी पार्टी ने सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

इसके लिए प्रत्याशियों के चयन के लिए बुधवार को पार्टी कार्यालय में मैराथन बैठक भी हुई. हालांकि देर शाम तक केवल आठ सीटों पर ही नाम निर्धारण हो सकता.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने खुद सभी नामों पर विचार किया और उनकी हरी झंडी के बाद पार्टी ने पहली सूची जारी करते हुए घोषित नामों का ऐलान किया. इनमें सबसे चर्चित नाम लखनऊ से उम्मीदवार बनाई गईं वंदना मिश्रा है. वंदना मिश्रा प्रो. रमेश दीक्षित की पत्नी हैं. इसी प्रकार मेरठ से विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान का नाम भी घोषित किया गया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के सभी सीटों के लिए संभावित प्रत्याशियों के नाम की सूची पहले ही मुख्यालय में मंगा ली गई है.

इन नामों पर मंथन जारी है. बुधवार को हुई बैठक में पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए नाम निर्धारण किया गया. इस चरण के लिए अभी केवल आठ मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हुई है. वहीं नगर पंचायत और नगर पालिका अध्यक्ष पदों के लिए संभावित प्रत्याशियों की सूची आज जारी हो सकती है. पहले चरण के लिए सभी प्रत्याशियों के नाम निर्धारण के बाद दूसरे चरण के प्रत्याशियों के नाम पर विचार किया जाएगा. हालांकि सपा सुप्रीमो ने प्रदेश अध्यक्ष को दूसरे चरण के प्रत्याशियों को शार्टलिस्ट करने के लिए दिशा निर्देश दे दिए हैं.


 a16mbr
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *