Punjab: गुरदासपुर में लगे अमृतपाल सिंह के Wanted वाले पोस्टर, सूचना देने वाले को दिया जाएगा इनाम

Punjab: गुरदासपुर में लगे अमृतपाल सिंह के Wanted वाले पोस्टर, सूचना देने वाले को दिया जाएगा इनाम

पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला रेलवे स्टेशन पर सरकारी रेलवे पुलिस द्वारा भगोड़े खालिस्तानी अलगाववादी को वांटेड घोषित करने वाले पोस्टर लगाए गए। पोस्टरों में लिखा था कि अमृतपाल पुलिस को कई मामलों में वांछित है। अमृतपाल 18 मार्च से पुलिस कार्रवाई के बाद से फरार है। पोस्टर में लिखा है कि जिस किसी को भी इनके (अमृतपाल) बारे में कोई जानकारी हो तो नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर साझा कर सकते हैं। सूचना प्रदान करने पर उचित इनाम दिया जाएगा पोस्टरों में यह भी उल्लेख किया गया है कि मुखबिर का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

अमृतपाल सिंह का करीबी पापलप्रीत सिंह गिरफ्तार

खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल सिंह के करीबी पापलप्रीत सिंह को पंजाब पुलिस ने 10 अप्रैल को होशियारपुर से गिरफ्तार किया था। पापलप्रीत को पंजाब पुलिस और उसकी काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा चलाए गए एक ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार किया गया था। पापलप्रीत को असम की दिलबुर्गा जेल में रखा जाएगा। उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत हिरासत में लिया गया था। सूत्रों ने बताया कि अमृतपाल के करीबी पापलप्रीत सिंह के खिलाफ छह अन्य मामले भी दर्ज किए गए हैं। 


 eb2rxn
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *