South Delhi: 18 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या

South Delhi: 18 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या

नयी दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में तीन लोगों ने 18 वर्षीय एक युवक की चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार की रात करीब 10 बजे हुई। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने बताया कि पीड़ित को पीसीआर वैन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि युवक की पहचान राहुल के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और शस्त्र कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Required fields are marked *