वाराणसी में निकाय चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी, जातीय समीकरण को साधने में जुटीं पार्टियां

वाराणसी में निकाय चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी, जातीय समीकरण को साधने में जुटीं पार्टियां

UP Nagar Nikay Chunav:उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के प्रथम चरण का नामांकन मंगलवार यानि आज से शुरू हो गया. वाराणसी मंडल में एक मेयर, 7 नगर पालिका और 18 नगर पंचायत सीटें हैं. चुनाव को लेकर यहां सरगर्मी तेज है. वाराणसी मंडल के चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर की सभी सीटों पर चुनाव होना है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी रण विजय सिंह ने बताया कि 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक सुबह 11 बजे से शाम के 3 बजे तक नामांकन होगा. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं.

वाराणसी नगर निगम में मेयर पद का नामांकन एडीएम प्रशासन की कोर्ट में होगा. बाकी अन्य 100 पार्षदों का वार्ड के नगर निगम जोन कार्यालय में नामांकन की व्यवस्था प्रशासन ने की है. वाराणसी में मेयर पद को लेकर अभी किसी भी राष्ट्रीय दल ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

उधर, मौजूदा मेयर बीजेपी नेता मृदुला जायसवाल के टिकट को लेकर अभी भी संशय की स्थिति है. वाराणसी शहर में कांग्रेस ने भी चुनाव को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं.

वाराणसी में सपा की निगाहें ऐसे उम्मीदवार पर है, जो दलित, पिछड़ा, मुसलमान और अन्य जातियों पर मजबूत प्रभाव रखता हो. ऐसे में कौन प्रत्याशी होगा, यह कयास लगाना मुश्किल साबित हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मेयर पद को अनारक्षित यानी सामान्य कैटेगरी में रखा गया है. वाराणसी में वर्तमान में मृदुला जायसवाल मेयर पद पर हैं.

मृदुला पिछड़ी जाति से आती हैं. पिछला चुनाव उन्होंने रिकार्ड मतों से जीता था. उन्हें कांग्रेस की शालिनी यादव की ओर से कड़ी टक्कर मिली थी. हालांकि, बाद में शालिनी सपा में शामिल हो गई थीं. इस बार अभी तक किसी भी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. वाराणसी मंडल की जौनपुर नगर पालिका अध्यक्ष सीट के अलावा अभी तक किसी भी सीट पर प्रत्याशियों की स्थिति साफ नहीं है. जौनपुर सीट पर एक बार फिर बसपा के टिकट से माया टंडन चुनाव में अपनी दावेदारी ठोकती हुई नजर आएंगी. हालांकि, वह कब तक नामांकन करेंगी, इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है.

गाजीपुर की मुहम्दाबाद सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित

इस बार मुंगराबाद शाहपुर सीट सामान्य, जौनपुर सीट महिला और शाहगंज सीट पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया गया है. वहीं, गाजीपुर की मुहम्दाबाद सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है. जमानिया सामान्य, गाजीपुर सामान्य और मुगलसराय अनुसूचित जाति महिला के लिए रिजर्व की गई है. चंदौली जनपद की पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर, नगर पालिका को अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए रिजर्व किया गया है.


 dp5uma
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *