Noida में सात मेट्रो स्टेशनों पर जल्द शुरू होगी पार्किंग की सुविधा

Noida में सात मेट्रो स्टेशनों पर जल्द शुरू होगी पार्किंग की सुविधा

नोएडा: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) लोगों की सुविधाओं के लिए अब जल्द अपने सात और मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराएगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एनएमआरसी के तीन मेट्रो स्टेशनों - सेक्टर 137, सेक्टर 51 तथा डेल्टा-1 पर फिलहाल पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए ‘एक्वा लाइन’ के अधिक से अधिक स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा शुरू करने के लिए इसी महीने एक योजना लाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि योजना के तहत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कंपनियों को पार्किंग की सुविधा की जिम्मेदारी दी जाएगी और इसके लिए निविदा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि एनएमआरसी के अब तक तीन मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है लेकिन ‘एक्वा लाइन’ पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब सात और मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Required fields are marked *