Mumbai: BMC ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अपने सभी अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य किया

Mumbai: BMC ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अपने सभी अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य किया

देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। कोरोना को लेकर अब सरकारें एक बार फिर से अपनी सक्रियता दिखाने लगी हैं। इन सब के बीच बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बड़ा कदम उठाया है। बीएमसी ने मौजूदा कोविड स्थिति को देखते हुए अपने सभी अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। यह फैसला कोविड बढ़ने के मुद्दे पर हुई बैठक के बाद लिया गया। इसके साथ ही बीएमसी ने भी अपने कर्मचारियों को सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी है। 

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 788 नये मामले सामने आये और एक व्यक्ति की मौत हो गई। आंकड़ों के अनुसार नये मामले आने के साथ ही महाराष्ट्र में अभी तक कुल 81,49,929 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और कुल 1,48,459 लोगों की इस संक्रमण से मौत होने की पुष्टि हुई है। राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 926 मामले आए थे जबकि तीन लोगों की मौत हुई थी, वहीं शनिवार को संक्रमण के 542 मामले आए थे। मुंबई शहर में रविवार को संक्रमण के 211 नये मामले आए। शहर में लगातार छह दिनों से संक्रमण के 200 से ज्यादा मामले आ रहे हैं।


 1zq9iv
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *