3 गेंदबाज IPL कमबैक पर मचा रहे धमाल, एक तो हैट्रिक किंग

3 गेंदबाज IPL कमबैक पर मचा रहे धमाल, एक तो हैट्रिक किंग

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले सीजन से 8 के बजाए 10 टीमें खेल रही हैं. शुरू में ऐसी उम्मीद थी कि इससे भारत के युवा खिलाड़ियों को खेलने के ज्यादा मौके मिलेंगे. ऐसा कुछ हद तक हुआ भी. इसके अलावा आईपीएल में दो नई टीमों के जुड़ने का फायदा भारत के उम्रदराज गेंदबाजों को भी हुआ है. जो पिछले कुछ सीजन से आईपीएल का हिस्सा नहीं थे. क्योंकि इन गेंदबाजों को आईपीएल ऑक्शन में किसी टीमों ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. लेकिन, आईपीएल 2023 के ऑक्शन में इनपर अलग-अलग फ्रेंचाइजियों ने दांव खेला और अब लीग में ये गेंदबाज अपनी उपयोगिता साबित कर रहे हैं. इसमें अमित मिश्रा, पीयूष चावला और कर्ण शर्मा जैसे गेंदबाज शामिल हैं और ये तीनों ही लेग स्पिनर हैं और भारत के खेल चुके हैं.

40 साल के अमित मिश्रा को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था. लेकिन, लीग में दो नई टीमों की एंट्री के बाद इस साल हुई नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस दिग्गज लेग स्पिनर को 50 लाख रुपये में खरीदा और एक दिन पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू का मौका दिया. अमित भी कप्तान केएल राहुल के भरोसे पर खरे उतरे और डेब्यू मैच में ही 40 साल के अमित ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके और कमाल का एक कैच भी लपका.

40 साल के अमित आईपीएल के हैट्रिक किंग

अमित मिश्रा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल हैं. वो आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने अबतक 155 मैच में 168 विकेट लिए हैं. अमित पिछली बार 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आईपीएल खेले थे. वो आईपीएल में एक नहीं, बल्कि 3 बार हैट्रिक ले चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए 10 टी20, 36 वनडे और 22 टेस्ट मैच भी खेले हैं.

35 साल के कर्ण शर्मा को भी मिला मौका

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से आईपीएल 2023 में खेल रहे 35 साल के लेग स्पिनर कर्ण शर्मा के लिए भी ये सीजन अब तक अच्छा रहा है. वो 2020 के बाद आईपीएल में खेल रहे हैं. पिछले सीजन में आरसीबी ने इस लेग स्पिनर को 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. लेकिन, एक भी मैच में मौका नहीं दिया. इस बार आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने इस गेंदबाज पर भरोसा जताया है. कर्ण शर्मा भी इस भरोसे पर खरे उतरे हैं और मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच में कुल 4 विकेट झटके. केकेआर के खिलाफ कर्ण शर्मा ने 3 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए थे. वहीं, मुंबई के खिलाफ 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे.

पीयूष भी 2 साल बाद आईपीएल खेल रहे

34 साल के पीयूष चावला भी 2019 के बाद से ही आईपीएल में काफी कम नजर आए हैं. उन्होंने 2021 में 1 मैच खेला था. इसके बाद 2022 की नीलामी में किसी टीम ने पीयूष को नहीं खरीदा था. इस बार मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे इस लेग स्पिनर को आरसीबी के खिलाफ मैच में खेलने का मौका मिला था और पीयूष ने अपने कोटे के 4 ओवर में 26 रन ही दिए थे.


 1f2ujw
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *