New Delhi: आखिरी ओवर में फुल रोमांच, पहले छक्का लगा फिर श्रीलंका ने झटके लगातार 3 विकेट, गिरते-पड़ते जीता न्यूजीलैंड

New Delhi: आखिरी ओवर में फुल रोमांच, पहले छक्का लगा फिर श्रीलंका ने झटके लगातार 3 विकेट, गिरते-पड़ते जीता न्यूजीलैंड

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड ने क्वींसटाउन में खेले गए तीसरे टी20 में श्रीलंका को 1 गेंद रहते हराया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 3 टी20 की सीरीज 2-1 से जीत ली. पहला मैच श्रीलंका ने सुपर ओवर में जीता था. इसके बाद अगले दोनों मुकाबले न्यूजीलैंड ने जीतते हुए सीरीज अपने नाम कर ली. तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में 10 रन की दरकार थी. लेकिन, श्रीलंका ने कीवी टीम को आसानी से नहीं जीतने दिया. इस ओवर में न्यूजीलैंड के 3 विकेट गिरे और 5वीं गेंद पर जाकर न्यूजीलैंड जीता. रचिन रवींद्र ने 2 रन लेकर कीवी टीम को जीत दिलाई.

श्रीलंका ने तीसरे टी20 में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की थी. पाथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने श्रीलंका को तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों पहले विकेट के लिए 9.3 ओवर में 76 रन जोड़े. इसी स्कोर पर निसंका 25 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन, दूसरे छोर से मेंडिस ने वनडे सीरीज में मिली नाकामी का दाग धोने की ठान रखी थी. उन्होंने 48 गेंद में 73 रन की पारी खेली. मेंडिस ने 6 चौके और 5 छक्के उड़ाए. उनके अलावा कुशल परेरा ने भी 33 रन बनाए. श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए.

जवाब में न्यूजीलैंड की भी शुरुआत अच्छी रही. टिम सिफर्ट और चाड बोवेस की जोड़ी ने पावरप्ले के पहले 6 ओवर में ही 50 से अधिक रन कूट डाले. 53 रन के स्कोर पर बोवेस आउट हुए. इसके बावजूद सिफर्ट ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग जारी रखी और 48 गेंद में 88 रन ठोक डाले. सिफर्ट ने अपनी इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के उड़ाए. सिफर्ट जब आउट हुए, तब न्यूजीलैंड का स्कोर 16.1 ओवर में 154 रन था. न्यूजीलैंड को 24 गेंद में 29 रन चाहिए थे और उसके 7 विकेट बाकी थे. अगली 18 गेंद में न्यूजीलैंड ने 19 रन बनाए.

Leave a Reply

Required fields are marked *