मुस्लिम देशों के संगठन OIC को भारत ने औकात दिखाई , बर्दाश्त नही किया जाएगा भारत विरोधी एजेंडा

मुस्लिम देशों के संगठन OIC को भारत ने औकात दिखाई , बर्दाश्त नही किया जाएगा भारत विरोधी एजेंडा

We strongly condemn the statement issued by OIC Secretariat today regarding India. This is one more example of their communal mindset and anti-India agenda. OIC only does its reputation damage by being consistently manipulated by anti-India forces:

Ministry of External Affairs

रामनवमी शोभायात्रा के दौरान देशभर में जुलूसों पर हुए हमले के बाद OIC ने घड़ियाली आंसू बहाए हैं और इस हिंसा को मुसलमानों के खिलाफ संगठित हमला करार कर कार्रवाई की मांग की है । भारत सरकार ने संगठन के बयान को गैर-जरूरी बताते हुए उसे कड़ी फटकार लगा दी है और उसे अपने काम से काम रखने की हिदायत दी है।

पिछले हफ्ते रामनवमी पर्व पर पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र में शोभायात्राओं पर हुए हमले और उसके बाद भड़की हिंसा पर OIC ने मुसलमानों का ठेकेदार बनते हुए चिट्ठी जारी की है । OIC महासचिव की ओर से लिखी गई इस चिट्ठी में बिहार के बिहार के बिहारशरीफ इलाके में हुई हिंसा का जिक्र किया गया है । अपनी चिट्ठी में OIC महासचिव ने कहा कि अतिवादी हिंदुओं ने मदरसों को निशाना बनाया और उसकी लाइब्रेरी को आग के हवाले कर दिया।

भारत विरोधी एजेंडा सहन नहीं किया जाएगा

संगठन ने यह भी कहा कि रामनवमी शोभायात्रा के दौरान कई भारतीय राज्यों में हिंसा कर मुसलमानों को निशाना बनाया गया, जो बेहद चिंताजनक है। OIC के बयान पर भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि OIC के इस बयान की भारत कड़े शब्दों में निंदा करता है. यह उसकी (ओआईसी की) सांप्रदायिक मानसिकता और भारत विरोधी एजेंडे का एक ओर उदाहरण है, जिसे हर्गिज सहन नहीं किया जा सकता है।



 x7agyw
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *