धोनी का मैच विनर करोड़ों का मालिक, गजब की बॉलिंग से LSG को किया बेहाल, जानें साल में कितना कमाते हैं मोइन अली?

धोनी का मैच विनर करोड़ों का मालिक, गजब की बॉलिंग से LSG को किया बेहाल, जानें साल में कितना कमाते हैं मोइन अली?

नई दिल्‍ली: महेंद्र सिंह धोनी की टीम को आईपीएल 2023 के छठे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत दिलाने में मोइन अली (Moeen Ali Net worth) ने अहम भूमिका दिलाई. यही वजह है कि उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया. मोइन ने 218 रनों के लक्ष्‍य का बचाव करते हुए कुल चार विकेट अपने नाम किए. ये मोइन ही थे जिन्‍होंने केएल राहुल की टीम के बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़कर रख दी थी. लखनऊ के दोनों ओपनिंग बैटर्स केएल राहुल और काइल मेयर्स को मोइन ने चलता किया. क्रुणाल पंड्या और मार्कस स्‍टोइनिस भी उन्‍हीं का शिकार बने. ऐसे में मोइन अली की नेट वर्थ और उनके करियर को लेकर मन में सवाल आना लाजमी है.

मूल रूप से इंग्‍लैंड के बर्मिंघम के रहने वाले अली का परिवार वर्षों पहले पाकिस्‍तान से इंग्‍लैंड जाकर बसा था. मोइन अली आईपीएल के सबसे स्‍टाइलिश प्‍लेयर्स में से एक हैं. वो इस टूर्नामेंट की सबसे सफल फ्रेंचाइजी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का हिस्‍सा हैं. सीएसके हर साल दो महीने आईपीएल में खेलने के लिए मोइन अली को आठ करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम अदा करती है. द हंड्रेड लीग में खेलने के लिए इस ऑलराउंडर को भारतीय करेंसी के अनुसार लगभग एक करोड़ रुपये की राशि हर सीजन दी जाती है.

 एक रिपोर्ट के अनुसार मोइन अली की कुल संपत्ति साल 2022 तक 63 मिलियन है. अगर इसमें इस साल केवल आईपीएल से मिलने वाली रकम को ही जोड़ लिया जाए तो यह 71 करोड़ हो जाती है. वो दुनिया भर की टी20 लीग में खेलते हैं, जिससे मिलने वाली राशि और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के सालाना कांट्रैक्‍ट से मिलने वाली राशि को इसमें नहीं जोड़ा गया है.

मोइन अली दुनिया भर के बड़े ब्रांड का इंडोसमेंट करते हैं. हालांकि एक बात जो फैन्‍स को बेहद अच्‍छी लगती है वो यह है कि मोइन कभी भी किसी शराब संबंधित ब्रांड का प्रचार नहीं करते हैं. आईपीएल के बीते सीजन के दौरान अली के अनुरोध पर उनकी सीएसके की जर्सी पर से शराब संबंधित विज्ञापन हटा दिया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार मोइन अली के पास एक बीएमडब्‍ल्‍यू 730 एलडी कार है जिसकी कीमत 1.40 करोड़ रुपये बताई जाती है.


 5r55dz
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *