JioCinema पर आम लोगों की तरह न देखें IPL, जान लें ये सीक्रेट फीचर्स

JioCinema पर आम लोगों की तरह न देखें IPL, जान लें ये सीक्रेट फीचर्स

IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग का नया सीजन शुरू हो गया है. इस बार IPL के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर की जा रही है. पहले स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर होती रही थी. सबसे खास बात ये है कि जियोसिनेमा पर मैच देखने के लिए केवल आपको ऐप डाउनलोड करना होता है. इसके बाद किसी भी नेटवर्क पर और किसी भी स्क्रीन पर देख सकते हैं. इस ऐप व्यूइंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए कुछ फीचर्स भी मिलते हैं, जिसकी जानकारी ज्यादातर लोगों की नहीं होती या उनका ध्यान नहीं जाता है. ऐसे में हम आपको यहां इन्हीं कुछ फीचर्स को बताने जा रहे हैं.

आपको सबसे पहले बात बता दें कि ऐप में आपको अलग-अलग रेजोल्यूशन में स्ट्रीमिंग का ऑप्शन मिलेगा. यहां आप फुल HD तक भी स्ट्रीमिंग कर पाएंगे. इसका फायदा ये है कि अगर आप किसी ऐसी जगह पर रहते हैं जहां आपका नेटवर्क ठीक काम ना कर रहा हो तो लोवर क्वालिटी भी सेलेक्ट कर पाएंगे

इसके अलावा JioCinema में आप इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, गुजराती, बंगाली, मलयालम, पंजाबी, उड़िया और भोजपुरी में से किसी में भी मैच को देख सकते हैं

जियोसिनेमा का सबसे खास फीचर ये है कि लाइव मैच के दौरान ही आप अलग-अलग कैमरा एंगल से मैच को देख सकते हैं. इसका ऑप्शन आपको ऐप में लाइव मैच के दौरान स्क्रीन पर ऊपर की तरफ दिखा जाएगा

ऐप में लाइव मैच के दौरान यूजर्स को एक Hype Mode भी ऑफर किया जाता है. ये प्लेयर स्टेटिस्टिक्स और दूसरी जानकारियों के बारे में क्विक इनसाइट देता है. इन सबके अलावा आप लाइव मैच के दौरान ही क्विक रिप्ले भी मैच का देख सकते हैं

इन सबके अलावा जियोसिनेमा पर टाटा IPL के लाइव मैच देखते हुए भी स्क्रीन पर राइट साइड में स्कोरबोर्ड, टीम, बैटिंग ऑर्डर और बाकी जानकारियों को भी हासिल कर सकते हैं. इस ऐप ने धामकेदार रिकॉर्ड बनाते हुए ओपनिंग वीकेंड में ही 147 करोड़ व्यूज हासिल कर लिए हैं


 bjswrx
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *