IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद हारी पर काव्या मारन की अदाओं पर फैन्स हुए लट्टू

IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद हारी पर काव्या मारन की अदाओं पर फैन्स हुए लट्टू

नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) जब भी मैदान पर होता है तो सोशल मीडिया पर एक अलग ही तरह की चर्चा होती है. टीम का प्रदर्शन चाहे वह आशाजनक हो निराशाजनक… लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरती हैं, सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन. काव्या मारन जब भी स्टेडियम में होती हैं तो कैमरे और फैन्स की नजरों से बच नहीं पाती हैं. टीम की हार के बाद भी काव्या मारन ही हैं, जो सुर्खियां बटोर के ले जाती हैं. ऐसा ही कुछ रविवार को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में भी हुआ. सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन काव्या मारन के चर्चे होते रहे.

सनराइजर्स हैदराबाद की हार के बाद भी काव्या मारन सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड में छाई रहीं. मैच के दौरान कैमरे ने जैसे ही काव्या मारन को कैद किया और वह स्क्रीन पर नजर आईं, फैन्स के निराश चेहरे भी खुशी से खिल उठे. काव्या मारन राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को सपोर्ट करने के लिए आई थीं. टीम मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी, जिसके कारण ट्विटर पर टीम की जमकर ट्रोलिंग हुई.

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच के दौरान काव्य मारन ने कई बार निराशा वाले हाव-भाव दिए, जो कैमरे में कैद हो गए. फैन्स सोशल मीडिया पर काव्या का इन्हीं तस्वीरों को जमकर शेयर कर रहे हैं. बता दें कि काव्या मारन को अक्सर अपनी टीम सनराइजर्स का हौसला बढ़ाने के लिए मैदान पर देखा जाता है. हाल ही में वह SA20 में अपनी टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप का समर्थन करने के लिए दक्षिण अफ्रीका में थीं. पार्ल रॉयल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच एक मैच में काव्या को एक फैन ने शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया था.

कौन हैं काव्या मारन?

काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी की सीईओ हैं. 29 साल की काव्या मारन अपनी फ्रेंचाइजी के लिए नीलामी में भाग लेती हैं और मैच के दौरान अपनी टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम में भी आती हैं. काव्या कलानिधि मारन की बेटी हैं और सन टीवी के सन संगीत और एफएम चैनलों का हिस्सा हैं. काव्या इससे पहले भी आईपीएल में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं.

कैसा रहा मैच का हाल

राजस्थान रॉयल्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (54 रन) और यशस्वी जायसवाल (54 रन) के पावरप्ले में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद कप्तान संजू सैमसन (55 रन) के अर्धशतक से आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट पर 203 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जवाब में 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना पाई और 72 रनों से मैच हार गई. सनराइजर्स की तरफ से मयंक अग्रवाल ने 27, हैरी ब्रुक ने 13, अब्दुल समद ने 32, आदिल राशिद 18 और उमरान मलिक ने 19 रन बनाए. बाकी कोईइ भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया.


 td4wbu
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *