CSK vs LSG: धोनी की CSK की घर वापसी, पहली जीत पर होगी नजर, पर 3 चुनौतियों से पाना होगा पार

CSK vs LSG: धोनी की CSK की घर वापसी, पहली जीत पर होगी नजर, पर 3 चुनौतियों से पाना होगा पार

नई दिल्ली: IPL 2023 में फिर से होम और अवे फॉर्मेट लौटा है. चेन्नई सुपर किंग्स 4 साल बाद अपने घर में कोई मुकाबला खेलेगी. होम ग्राउंड में सीएसके की पहली टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स से होगी. इस सीजन के पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स 178 रन बनाने के बावजूद गुजरात टाइटंस से हार गई थी. ऐसे में सीएसके की नजर पहली जीत हासिल करने पर होगी. दूसरी तरफ, केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. ऐसे में लखनऊ टीम के हौसले बुलंद होंगे.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स को हराना आसान नहीं होगा. धोनी की टीम के सामने 3 बड़ी चुनौतियां हैं, जिसे पार पाने के बाद ही सीएसके जीत के बारे में सोच सकती है.

मिडिल ओवर में CSK रन नहीं बना पाई थी

गुजरात टाइटंस के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने महज 50 गेंद में 92 रन ठोके थे. अपनी इस पारी में ऋतुराज ने 9 छक्के उड़ाए थे. सीएसके ने 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए थे. इसमें से 92 रन ऋतुराज के बल्ले से निकले. बाकी 6 बल्लेबाजों ने 86 रन बनाए.

कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी मैच के बाद कहा था कि बाकी बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और रन बनाना होंगे. एक समय सीएसके ने इस मैच में 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए थे. लेकिन, आखिरी 8 ओवर में टीम 64 रन ही जोड़ पाई. लखनऊ के खिलाफ मैच में सीएसके को इस चुनौती से पार पाना होगा.

लखनऊ के पावर हिटर्स को रोकना चुनौती

लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने ओपनिंग मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी. लखनऊ ने मैच में 193 रन ठोके थे. जबकि विकेट बल्लेबाजी के लिए इतना आसान नहीं था. इस पर अतिरिक्त उछाल था. इसके बावजूद लखनऊ के पावर हिटर्स ने मैच में 16 छक्के उड़ाए थे जबकि चौके सिर्फ 5 ही लगाए थे. ऐसे में धोनी के सामने लखनऊ के पावर हिटर्स को रोकने की मुश्किल चुनौती होगी. अगर धोनी को इस मैच में जीत दर्ज करनी है तो फिर इसके लिए कारगर रणनीति बनानी होगी. खासतौर पर पावरप्ले में लखनऊ के बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने से रोकना होगा.

बेन स्टोक्स को बड़ी पारी खेलनी होगी

बेन स्टोक्स को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन, इस सीजन में वो गेंदबाजी शायद ही करें. उनके घुटने में चोट है. यानी स्टोक्स बतौर बल्लेबाज खेलेंगे. ऐसे में उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. लेकिन, पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे स्टोक्स 6 गेंद में महज 7 रन ही बना पाए थे. ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में स्टोक्स का बल्ला चलना जरूरी है.


 9umvgd
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *