Kanpur: बहुमंजिला टावरों में लगी आग, करीब 500 दुकानें चपेट में

Kanpur: बहुमंजिला टावरों में लगी आग, करीब 500 दुकानें चपेट में

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर नगर पुलिस आयुक्तालय के बांसमंडी इलाके में एक बहुमंजिला वाणिज्यिक टावर में भीषण आग लग गई और आसपास के टावरों तक फैल गयी, जिसकी चपेट में करीब 500 दुकानें आयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि को आग लगी। आग एआर (अफाक रसूल)टावर से शुरू हुई और तेजी से मकसूद, हमराज कॉम्प्लेक्स और नफीस टावरमें भी फैल गई, जिससे इन चारों टावर में स्थित लगभग 500 दुकानें चपेट में आ गईं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस घटना में नकदी और सामान समेत करीब 100 करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि तेज धूल भरी आंधी के बाद शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गई लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। उन्होंने बताया कि कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ और कन्नौज सहित सभी पड़ोसी जिलों को बचाव अभियान में सहायता के लिए दमकल गाड़ियों को भेजने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि अग्निशमन कर्मियों ने आग को आसपास के अन्‍य टावरों और इमारतों में फैलने से सफलतापूर्वक रोक दिया है।


 i945xv
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *