New Delhi: ऑक्शन में नहीं मिल रहा था कोई खरीदार, CSK ने दिखाई दरियादिली, क्या धोनी देंगे मौका?

New Delhi: ऑक्शन में नहीं मिल रहा था कोई खरीदार, CSK ने दिखाई दरियादिली, क्या धोनी देंगे मौका?

नई दिल्ली: हर आईपीएल ऑक्शन में यह देखा जाता है कि अगर कोई खिलाड़ी पिछले सीज़न में अच्छा प्रर्दशन नहीं कर पाता तो वह आने वाले सीज़न से बाहर हो जाता हैं या फिर उन्हें कोई टीम कम दामों में खरीद लेती है. भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. सीएसके ने आईपीएल 2023 के मिनी-ऑक्शन में उनपर दरियादिली दिखाकर सिर्फ 50 लाख रुपए में खरीदा. ऑक्शन में कोई भी फ्रेंचाइजी रहाणे पर बोली लगाने को तैयार नहीं थी.

अजिंक्य रहाणे चेन्नई की ओर से खेल पाएंगे या नहीं इसका फैसला टीम मैनेजमेंट या फिर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में होगा. रहाणे पहले भी धोनी के साथ राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स में खेल चुके हैं. हालांकि, रहाणे के साथ स्ट्राइक रेट की समस्या रही है. वह काफी धीमी बैटिंग करते हैं.

पिछले 3 से खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे

रहाणे के लिए साल 2019 का आईपीएल बेहतरीन रहा था. उस सीजन में उन्होंने 13 इनिंग्स में 393 रन बनाए थे. उन्होंने 105 रनों की नाबाद पारी भी खेली थी. साल 2019 के आईपीएल के बाद से उनके फॉर्म में गिरावट आई. 2020 में उन्होंने 8 इनिंग्स में 113 रन बनाए, 2021 में 2 मैचों में 8 रन बनाए, फिर 2022 में 7 इनिंग्स में मात्र 133 रन बना सके. रहाणे ने साल 2012 में भी एक शतक ठोका था.

रहाणे का आईपीएल करियर

अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल में अब तक 158 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4074 रन निकले हैं. उनका उच्चतम स्कोर 105 का रहा है. अगर उनका ओवरऑल स्ट्राइक रेट देखें तो वह  120 का है ,जो टी20 के लिहाज से कम है. उनका औसत भी इस दौरान 30 का रहा.


 beo73b
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *