पाकिस्तान के वो 7 खिलाड़ी, जिन्होंने IPL और PSL में बरपाया कहर

पाकिस्तान के वो 7 खिलाड़ी, जिन्होंने IPL और PSL में बरपाया कहर

हाल में ही पाकिस्तान में पीएसएल ( Pakistan Super League) का फाइनल हुआ, जिसमें लाहौर कलंदर्स ने जीत दर्ज की. पाकिस्तान के बाद अब भारत में रोमांच का तड़का लगने जा रहा है. आईपीएल की शुरुआत कल यानी 31 मार्च से हो रही है. आज हम आपको ऐसे 7 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने पीएसएल के साथ-साथ आईपीएल में भी तहलका मचाया. कई ऐसे भी खिलाड़ी रहे, जो सिर्फ आईपीएल ही खेल सके. उन्हें पीएसएल में खेलने का मौका नहीं मिला.

राजनीतिक तनाव के चलते भारत और पाकिस्तान के संबंध बिगड़े और पाकिस्तानी खिलाड़ी सिर्फ एक ही आईपीएल (साल 2008) खेल सके. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 81 रन बनाए. वह पीएसएल में पेशावर, कराची, मुल्तान और क्वेटा की ओर से खेल चुके हैं.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने आईपीएल में दिल्ली की ओर से खेला था. आईपीएल में उन्होंने 7 मैचों में 52 रन बनाए थे. पाकिस्तान सुपर लीग में उन्होंने कराची, मुल्तान और पेशावर का प्रतिनिधित्व किया.

दिग्गज क्रिकेटर मिस्बाह उल हक ने आईपीएल में बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने आईपीएल में 8 मैच खेले, जिसमें वह 117 रन बना सके थे. पीएसएल में उन्होंने पेशावर जाल्मी की ओर से खेला है.

कामरान अकमल राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे. आईपीएल में उन्होंने 6 मैचों में 128 रन बनाए थे, पाकिस्तान सुपर लीग में वह पेशावर जाल्मी की ओर से खेला करते थे

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज उमर गुल कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेला करते थे. 6 आईपीएल मैचों में गुल ने 12 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने पीएसएल में मुल्तान और क्वेट्टा का प्रतिनिधित्व किया है.

सोहेल तनवीर ने आईपीएल राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेला था. उन्होंने 11 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए थे. पीएसएल में उन्होंने कराची, मुल्तान ,क्वेेट्टा और लाहौर का प्रतिनिधित्व किया.

पूर्व ओपनर मोहम्मद हफीज ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आईपीएल खेला है. 9 आईपीएल मैचों में उन्होंने 64 रन बनाए थे. पाकिस्तान सुपर लीग में उन्होंने लाहौर कलंदर्स का प्रतिनिधित्व किया है.

पाकिस्तानी क्रिकेटर यूनुस खान राजस्थान रॉयल्स की ओर से, सलमान बट केकेआर की ओर से और दिल्ली से मोहम्मद आसिफ आईपीएल खेले थे. यह ऐसे तीन खिलाड़ी रहे, जो आईपीएल तो खेले, लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग में नहीं खेल सके.


 qzsk3a
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *