लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे चार लुटेरों को घण्टे भर के अंदर पुलिस ने पकड़ा , तीन बदमाशों को लूट के सामान सहित किया गिरफ्तार

लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे चार लुटेरों को घण्टे भर के अंदर पुलिस ने पकड़ा , तीन बदमाशों को लूट के सामान सहित किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में घर में घुसकर बदमाशों लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशो को पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चारों तरफ से कांबिंग की और इस दौरान पुलिस से बचकर भागने की फिराक में बदमाशों की गाड़ी ग्रामीण इलाके में एक निर्माणाधीन पुलिया में फंस गई। उसी दौरान पुलिस भी उनका पीछा करते हुए मौके पर पहुँच गयी। पुलिस को देखकर भाग रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने दौड़ाकर लुटे गए जेवरों और कीमती सामान समेत धार दबोचा जबकि एक बदमाश फरार हो गया। तीनो की पहचान अंतर्जनपदीय बदमाशों के रूप में हुई है जिन पर कई मुकदमे दर्ज है।बदमाशों के पास से पुलिस ने उनका वाहन स्विफ्ट कार और तीन असलहे बरामद किये है।

हरदोई की टड़ियावां थाना पुलिस के पहरे में खड़े इन बदमाशों में सीतापुर जिले के बिरजू और देवानंद के अलावा लखीमपुर जिले के ओमवीर को पुलिस ने एक लूट की वारदात को अंजाम देते समय भागते हुए गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र के ग्राम गुलरिया में एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से चार बदमाश असलहे से लैस होकर पहुंचे और गांव के बाहर संतोष के मकान में घुस गए और असलहो की नोक पर घर में मौजूद सभी को डरा धमकाकर चुप करा दिया और तिजोरी की चाबी लेकर सारा सामान निकाल लिया और जान से मारने की धमकी देकर अपने वाहन से फरार हो गए। बदमाशों के घर से जाने के बाद पुलिस को फोन करके लूट की घटना बताई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की पड़ताल शुरू कर दी।

घटना की सूचना पाते ही एसपी राजेश द्विवेदी,एएसपी पश्चिमी दुर्गेश व सीओ शिल्पा कुमारी भी बदमाशों की तलाश में जुट गए। पुलिस को देखकर बदमाश हरिहरपुर से टडियावा रोड पर जा रहे थे लेकिन खेरवा दलौली के पास एक निर्माणाधीन पुलिया में उनकी गाड़ी फस गई। इस बीच मौके पर पुलिस भी पहुँच गयी। बदमाशों ने पुलिस से खुद को घिरा देखकर गाड़ी छोड़कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने 3 बदमाशों को पकड़ लिया जबकि एक मौके से उनका साथी भाग निकला। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया तीनों के पास से लूटा गया जेवर ,वाहन और तीन असलहे बरामद हुए है जबकि इनके फरार साथी की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम को 25000 रुपये का एसपी ने इनाम दिया है ।


Leave a Reply

Required fields are marked *