बाबर ने लाइव मैच में साइमन डूल-आमिर सोहेल की करा दी जंग, पाकिस्‍तान की हुई फजीहत

बाबर ने लाइव मैच में साइमन डूल-आमिर सोहेल की करा दी जंग, पाकिस्‍तान की हुई फजीहत

नई दिल्‍ली: अफगानिस्‍तान ने यूएई में खेली गई 3 टी20 मैचों की सीरीज में पाकिस्‍तान को धोकर रख दिया. अफगान लड़ाकों ने शुरुआती 2 मैच जीत सीरीज अपने नाम कर ली. सीरीज में सिर्फ एक मैच जीतने वाली पाकिस्‍तान टीम की जमकर फजीहत हो रही है. यह पहला मौका है, जब अफगानिस्‍तान ने किसी भी फॉर्मेट में पाकिस्‍तान को शिकस्‍त दी है. बाबर आजम इस सीरीज में टीम में शामिल नहीं थे. उनकी जगह शादाब खान पाकिस्‍तान की अगुआई कर रहे थे. हालांकि, एक मैच में बाबर को लेकर पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के दिग्‍गज में जोरदार भिड़ंत हो गई.

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच दूसरे टी-20 मैच के दौरान पाकिस्‍तान के पूर्व ओपनर आमिर सोहेल और न्‍यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल कमेंट्री बॉक्‍स में मौजूद थे. बाबर आजम की टी20 में बैटिंग पर कई बार सवाल उठा चुके साइमन डूल ने इस मैच में भी बाबर का जिक्र झेड़ दिया. उन्‍होंने कहा कि बाबर को टी20 में ओपनिंग नहीं करनी चाहिए, क्योंकि पावरप्ले में उनका स्ट्राइक रेट धीमा रहता है. आमिर सोहेल ने बाबर का बचाव करते हुए कहा कि मैं स्ट्राइक रेट को नहीं बल्कि औसत को देखता हूं. मुझे स्ट्राइक रेट की परवाह ही नहीं है. अगर आप टी20 में बेस्ट खिलाड़ियों की बात करें तो क्रिस गेल से लेकर एबी डी विलियर्स तक उनका स्ट्राइक रेट कितना होता है 135 से 137. आमिर सोहेल ने जो आंकड़े बताए वो गलत थे.

साइमन डूल ने फौरन ही पलटवार करते हुए कहा कि गेल का स्ट्राइक रेट 158 और डिविलियर्स का 145 है. इसके बाद डूल ने सोहेल से बाबर के स्ट्राइक रेट के बारे में पूछा. बात टालते हुए आमिर सोहेल ने कहा कि उन्होंने चेक नहीं किया है. पाकिस्‍तान की शर्मनाक हार के बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बाबर आजम के साथ ही आमिर सोहेल भी ट्रोलर्स के निशाने पर हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *