डिजिटल पेमेंट तो सावधान, QR कोड स्कैन करते ही अकाउंट हो जाता है खाली, बचने के तरीके यहां जानें

डिजिटल पेमेंट तो सावधान, QR कोड स्कैन करते ही अकाउंट हो जाता है खाली, बचने के तरीके यहां जानें

आजकल ज्यादातर लोग डिजिटल पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल रोजाना करते हैं. ऐसे में ऑनलाइन फ्रॉड्स भी बढ़ गए हैं. साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठगते रहते हैं. QR कोड्स के जरिए भी लोगों को ठगा जाता है. ठग इस तरीके में लोगों को QR स्कैन करने के लिए कहते हैं. ताकी इससे उन्हें पैसा मिलेगा. लेकिन, ऐसा नहीं होता बल्कि अकाउंट से पैसा गायब हो जाता है. ऐसे में इस स्कैम से बचकर रहना बहुत जरूरी है.

स्कैमर्स QR कोड स्कैम का इस्तेमाल OLX जैसे प्लेटफॉर्म्स पर करते हैं. खुद OLX ने इस बारे में पहले कई बार चेतावनी भी दी है. ठगी के इस तरीके में पहले अपराधी यूजर्स को QR कोड भेजते हैं और लोगों को पैसे प्राप्त करने के लिए इसे स्कैन करने के लिए कहते हैं.

लेकिन होता कुछ यूं है कि जैसे ही यूजर्स QR कोड को स्कैन करते हैं. वहां पैसे मिलने की जगह से बैंक अकाउंट से पैसे कट जाते हैं. यहां तक कि स्कैमर्स को आपके बैंक अकाउंट की डिटेल भी मिल जाती है. QR कोड्स के जरिए लोगों को फंसा कर खूब पैसे लूटे जा रहे हैं.

ऐसे में जब भी कोई अनजान शख्स आपको WhatsApp या किसी और प्लेटफॉर्म पर QR कोड भेजे और कहे कि इससे आपको पैसे मिलेंगे तो कभी भी स्कैन ना करें

इसी तरह कभी भी किसी के साथ UPI ID या बैंक डिटेल शेयर ना करें. किसी अनजान द्वारा दिए गए QR कोड को स्कैन भी ना करें. किसी के साथ OTP भी शेयर ना करें. 

अगर किसी QR कोड को स्कैन करने पर कोई लिंक सामने आए तो उस पर क्लिक ना करें. किसी भी तरह के ट्रांजैक्शन के पहले चेक करें यूजर ऑथेंटिक है या नहीं


 pw3q44
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *