लखनऊ का मौसम एक अप्रैल से फिर बिगड़ेगा, ओले गिरने के भी आसार

लखनऊ का मौसम एक अप्रैल से फिर बिगड़ेगा, ओले गिरने के भी आसार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अप्रैल से बारिश के साथ ही ओले गिरने की भी संभावनाएं लखनऊ मौसम केंद्र ने जताई है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश पर 30 मार्च से ही दिखने लग जाएगा. लेकिन बड़ा बदलाव 31 मार्च की दोपहर से देखने मिलेगा. एक और दो अप्रैल को तेज बारिश होगी. साथ ही लखनऊ और उसके आसपास के क्षेत्रों में ओले भी गिर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि मौसम विभाग की ओर से जल्द ही बारिश की चेतावनी जारी की जाएगी. इसके बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी और गर्मी बढ़ेगी. अप्रैल के तीसरे या चौथे हफ्ते तक लखनऊ के लोगों को भीषण गर्मी का भी सामना करना पड़ सकता है. आपको बता दें बीती 21 मार्च को ओले गिरने की वजह से किसानों की फसल और आम के बौर को काफी नुकसान पहुंचा था. ऐसे में अगर दोबारा ओले गिरे तो एक बार फिर भारी नुकसान होने की आशंकाएं हैं.

क्या रहेगा आज का तापमान?

लखनऊ शहर में आज 28 मार्च को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा. सुबह तेज धूप रहेगी हालांकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जाएगा. लखनऊ में पिछले दो दिनों से गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. अधिकतम तापमान लगातार 33 से 34 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. अगर पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम बिगड़ेगा तो एक बार फिर लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

Leave a Reply

Required fields are marked *