New Delhi: रोहित को पुलिस ने जेल में डालने की दी धमकी, फिर भी नहीं छूटी आदत

New Delhi: रोहित को पुलिस ने जेल में डालने की दी धमकी, फिर भी नहीं छूटी आदत

नई दिल्‍ली: आईपीएल 2023 में सबकी निगाहें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस पर हैं. हिटमैन की अगुआई में मुंबई ने रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल खिताब जीता है. मुंबई की झोली में रोहित छठा खिताब डाल पाते हैं या नहीं, या आने वाला वक्‍त बताएगा. हालांकि, अभी बात हिटमैन के रिकॉर्ड की नहीं बल्कि उनकी निजी जिंदगी की होगी. रोहित यानी फैंस के रो-हिट शर्मा…बचपन से ही रोहित क्रिकेट के दीवाने रहे हैं. यह दीवानगी इस हद तक थी कि वह अपने तीन चार दोस्तों के साथ दिन हो या रात, वक्‍त-बेवक्‍त बस क्रिकेट ही खेलते रहते थे.

रोहित शर्मा की इस आदत से बिल्डिंग में रहने वाले लोग परेशान हो चुके थे. एक शो में रोहित ने अपने बचपन के किस्से का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि एक बार बिल्डिंग के अंदर क्रिकेट खेलना उन्हें भारी पड़ा गया था. दरअसल, समझाने के बाद भी रोहित नहीं माने तो परेशान पड़ोसियों ने तंग आकर पुलिस बुला ली.

जेल में डालने की दी धमकी

रोहित शर्मा ने बताया कि मेरे चाचा और बुआ को क्रिकेट से लगाव है. चाचा की नजर तो हमेशा मेरे खेल पर रहती थी. जब मैं बिल्डिंग के अंदर क्रिकेट खेला करता था तो चाचा छत पर खड़े होकर मेरे खेल को देखा करते. वह मेरी बैटिंग पर बहुत फोकस करते. वह देखते थे कि ये क्या कर रहा है, कैसे बैटिंग कर रहा है.

रोहित के मुताबिक, बचपन में बिल्डिंग के अंदर क्रिकेट खेलने के दौरान मैंने बहुतों की खिड़कियों के शीशे चटकाए. एक बार पड़ोसियों ने पुलिस में शिकायत कर दी. पुलिस आई और हमको धमकी दी कि दोबारा किया तो जेल में डाल देंगे. इसके बाद हमने बिल्डिंग के बाहर मैदान में जाकर क्रिकेट खेलना शुरू किया. हालांकि, बचपन की आदत इतनी जल्दी कैसे छूटती, तो हम भी कभी-कभी बिल्डिंग के अंदर क्रिकेट खेल ही लेते थे. लोगों की खिड़कियों के शीशे टूटने का सिलसिला भी जारी रहा.


 76o9fz
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *