लखनऊ के कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में कर्मचारियों का प्रदर्शन, आउटसोर्स स्टॉफ ने किया कार्य बहिष्कार

लखनऊ के कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में कर्मचारियों का प्रदर्शन, आउटसोर्स स्टॉफ ने किया कार्य बहिष्कार

लखनऊ के कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में गुरुवार को OPD समेत चिकित्सकीय सुविधा प्रभावित रही। संस्थान में संविदा पर तैनात नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टॉफ ने जोरदार प्रदर्शन किया।

इस दौरान आक्रोशित संविदा स्टॉफ ने नई सेवा प्रदाता फर्म पर वेतन में कटौती समेत कई गंभीर आरोप लगाए। प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई। वहीं प्रदर्शन के कारण इलाज के लिए संस्थान आने वाले मरीजों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

OPD में नही देखे गए मरीज

प्रदर्शन कर रहे फिजियोथेरेपिस्ट अतुल सिंह कहते हैं कि करीब 300 से ज्यादा संविदा कर्मियों का प्रदर्शन हैं। पहली बात हमें पहले से ही तय ग्रेड से कम सैलरी दी जा रही हैं। इस बीच फरवरी में नई सेवा प्रदाता फर्म सुदर्शन को पुरानी फर्म जिम की जगह टेंडर मिल गया। नई फर्म की तरफ से वेतन में सुधार का भरोसा दिया गया था। लेकिन, इसने वेतन में और कटौती कर दिया। हमने फैकल्टी और निदेशक तक से गुहार लगाई पर हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई।

जब कोई रास्ता नहीं दिखा तब हमने कार्य बहिष्कार को चुना। रोजाना करीब 400 मरीज OPD में आते हैं। आज किसी भी मरीज को सुबह से इलाज नहीं मिल पाया है।

प्रदर्शन के पीछे हैं ये कारण

नई सेवा प्रदाता फर्म सुदर्शन फैसिलिटी ने कर्मचारियों के वेतन में बड़ी कटौती करते हुए मनमाने तरीके से सैलरी निर्धारित कर दी हैं। पहले जिन कर्मचारियों को 18 हजार वेतनमान दिया जा रहा था, उन कर्मचारियों को अब 13 हजार वेतन दिया जा रहा हैं। नई फर्म पुराने अनुबंधित सेवा प्रदाता फर्म के बनाए गए नियमों की पूरी तरह अनदेखी कर रही है। स्टॉफ ने इसको लेकर पहले भी बताया गया पर कोई असर नही पड़ा। इसी के विरोध में कैंसर संस्थान में आज कार्य बहिष्कार किया गया हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *