पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मां चंद्रिका मंदिर का आशीर्वाद लिया, 1 लाख की राशि भेंट की

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मां चंद्रिका मंदिर का आशीर्वाद लिया, 1 लाख की राशि भेंट की

बख्शी का तालाब क्षेत्र के कठवारा गांव में स्थित शक्ति पीठ धाम मां चंद्रिका देवी मंदिर में चैत्रीय नवरात्रि के पहले दिन पर्यटन मंत्री ने आशीर्वाद लिया है। बुधवार शाम को पहुंचे पर्यटन मंत्री ने मंदिर को विकसित करने और कठवारा तक विकास कार्य करवाए जाने के लिए खजाना खोला।

चैत्रीय नवरात्रि के पहले बीकेटी के कठवारा गांव में स्थित दरबार शक्ति पीठ धाम मां चंद्रिका देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का शैलाब उमड़ पड़ा। बुधवार की सुबह लखनऊ ही नहीं, बल्कि दूरदराज जिलों भक्त आदि शक्ति मां चंद्रिका देवी धाम में जयकारे लगाते हुए पहुंचने लगे । दिन भर में लाखों श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा । देर शाम साढ़े पांच बजे उत्तर प्रदेश सरकार भारतीय जनता पार्टी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने भी चैत्र नवरात्रि के पहले दिन आदि शक्ति स्वरूपा मां चंद्रिका देवी मंदिर धाम में दर्शन करने पहुंचे।

पर्यटन मंत्री ने माता का आशीर्वाद लिया

बुधवार की शाम पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह उनके साथ सीतापुर जिले से विधान परिषद के सदस्य व माता चंद्रिका देवी मंदिर मेला समिति के संरक्षक पवन सिंह चौहान भी पहुंचे। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और सीतापुर जिले के विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान माता के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता मजबूत करने का काम तभी संभव हो सकता है। जब तक सनातन संस्कृति और हमारी मान्यता,परंपराएं मजबूत रहें।

पर्यटन परिषद द्वारा 1 लाख की राशि मिली

इसी दृष्टि से प्रदेश में नवरात्रि की शुरुआत से आखिरी दिन नवरात्रि की नवमी तक दुर्गा सप्तशती का पाठ कराने के लिए और नवमी के दिन अखंड रामायण कराने के लिए जिला संस्कृति और पर्यटन परिषद के द्वारा 1 लाख की टोकन राशि के रूप में भेजी है। जिला संस्कृति और पर्यटन परिषद का मतलब पक्ष विपक्ष सभी के विधायक सांसद और विधान परिषद सदस्य जो सदस्य के रूप में होते हैं।

उन्हें हित और प्रेम है वह मांग करें तो उन्हें दिया जाएगा । उन्होंने मां चंद्रिका देवी मंदिर के विकास कार्यों के लिए 51 लाख रुपए तथा कठवारा क्षेत्र में मंदिर पहुंचने तक विकसित करने के 11 करोड़ देने की घोषणा कर है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने तीन बजे मां चंद्रिका देवी मंदिर में पहुंचने का समय दिया था, लेकिन वह साढ़े पांच बजे पहुंचे जिसके बाद सात बजे तक वह मौजूद रहे और वार्ता की।


 9vl0t4
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *