New Delhi: WhatsApp ग्रुप्स में जुड़े लोगों की हुई बल्ले-बल्ले, दो ऐसे फीचर्स आ गए कि मिल गई पहले से ज़्यादा ताकत

New Delhi: WhatsApp ग्रुप्स में जुड़े लोगों की हुई बल्ले-बल्ले, दो ऐसे फीचर्स आ गए कि मिल गई पहले से ज़्यादा ताकत

अगर आप वॉट्सऐप यूज़र हैं और किसी ग्रुप के एडमिन हैं तो समझ लीजिए आपको पहले से ज्यादा पावर मिल गई है. जानें नए फीचर में क्या खास है.

WhatsApp पर एक से बढ़ कर एक नए फीचर पेश किए जाते हैं, और अब यूज़र्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए 2 नए फीचर आने के लिए तैयार हैं. मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने मंगलवार को वॉट्सऐप के लिए नए फीचर्स का ऐलान किया है. नए फीचर के तहत एडमिन के पास इस बात पर ज़्यादा कंट्रोल हो सकता है कि कौन ग्रुप में शामिल हो सकता है और आपके पास किसी के साथ कौन-कौन से ग्रुप में हैं. इसके अलावा ज़करबर्ग ने अपने इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल पर भी कई फीचर की शुरुआत की है.

वॉट्सऐप ने कहा कि आने वाले अपडेट एडमिन को उनके ग्रुप प्राइवेसी पर ज़्यादा कंट्रोल देगा, जिसका मतलब है कि एडमिन यह तय कर सकते हैं कि कौन ग्रुप में शामिल हो सकता है और कौन नहीं. एडमिन के पास अपने ग्रुप के इन्वाइट URL को शेयर करने या अपने ग्रुप को किसी कम्यूनिटी में शामिल होने योग्य बनाने का ऑप्शन होगा.

वॉट्सऐप का कहना है कि ग्रुप वे होते हैं जहां लोग अपनी कुछ सबसे प्राइवेट बातचीत करते हैं और इसलिए यह ज़रूरी है कि एडमिन आसानी से यह तय करने में सक्षम हों कि कौन ग्रुप में आ सकता है और कौन नहीं. इसके अलावा दूसरे फीचर्स की बात करें तो यूज़र्स जान पहचनान वाले लोगों के साथ कौन से ग्रुप शेयर करते हैं.

वॉट्सऐप ने कहा ‘कम्यूनिटी और उनके बड़े ग्रुप के विकास के साथ, हम यह जानना आसान बनाना चाहते हैं कि आपके पास कौन से ग्रुप किसी के साथ समान हैं. अगर आप उन ग्रुप को देखना चाहते हैं जिनमें आप दोनों हैं, तो अब आप आसानी से किसी कॉन्टैक्ट का नाम सर्च कर सकते हैं’. रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले हफ्तों में दुनिया भर के वॉट्सऐप यूज़र्स के लिए दो नए फीचर्स शुरू हो जाएंगे.

इसके अलावा हाल ही में एक अपडेट में वॉट्सऐप ने iOS के लिए टेक्स्ट डिटेक्शन फीचर पेश किया है. ये फीचर यूज़र्स को वॉट्सऐप पर शेयर की गई फोटो से टेक्स्ट निकालने में सक्षम बनाती है. इस फीचर के तहत यूज़र्स को एक ऐसी इमेज खोलने की आवश्यकता होगी जिसमें टेक्स्ट हो और उन्हें एक नया बटन दिखाई देगा जो उन्हें फोटो से टेक्स्ट कॉपी करने देता है.


 f6yj39
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *