नितिन गडकरी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में हुआ यह खुलासा

नितिन गडकरी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में हुआ यह खुलासा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। हालांकि, इससे पहले भी नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी आ चुकी है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह दो बार फोन आया जिसके जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी भरे फोन नितिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में आया था। इसके बाद से पुलिस जांच में जुट गई है। नागपुर के डीसीपी राहुल मदाने ने कहा कि नितिन गडकरी के ऑफिस में जयेश पुजारा नामक व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी और कहा कि पिछली बार जो नहीं हुआ वो अब हो जाएगा, तब 100 करोड़ मांगे थे वो नहीं दिए, अब 10 करोड़ तो दे दो। 

राहुल मदाने ने आगे बताया कि जांच में पता चला कि जिस नंबर से फोन आया था वो नंबर एक लड़की का है जो इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है, उसका एक दोस्त जेल में है इसलिए हम जांच कर रहे हैं कि कॉल जयेश पूजारा ने किया है या उसके दोस्त ने किया था। जांच जारी है। इससे पहले जनवरी में, नितिन गडकरी के आवास और कार्यालय में एक व्यक्ति द्वारा इसी तरह की धमकी भरे कॉल किए गए थे, जिसने दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य होने का दावा किया था और 100 करोड़ रुपये की मांग की थी। गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर 14 जनवरी को सुबह 11.25 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच तीन धमकी भरे कॉल आए थे। 

धमकी के बाद भाजपा नेता और नागपुर के सांसद के घर और कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। फोन करने वाले की पहचान जयेश पुजारी के रूप में हुई है, जिसने मांग पूरी न होने पर मंत्री को बम से उड़ा देने की धमकी दी। जांच के बाद पता चला कि फोन करने वाला हिंडाल्गा जेल का कैदी है और उसे पिछले दिनों एक हत्या के मामले में एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। फोन हिंडालगा जेल से किया गया था।

Leave a Reply

Required fields are marked *