तुर्की में फिर टूटा कुदरत का कहर, भूकंप के बाद भयंकर बाढ़, 14 की मौत

तुर्की में फिर टूटा कुदरत का कहर, भूकंप के बाद भयंकर बाढ़, 14 की मौत

Turkey Flood: तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए भीषण भूकंप के बाद बाढ़ का कहर जारी है. इस तबाही में कम से कम 14 की मौत हो गई है. भूकंप प्रभावित क्षेत्र में मंगलवार को मूसलाधार बारिश शुरू हुई और तब से यह जारी है. मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि यह बुधवार देर रात तक जारी रहेगी. बाढ़ का पानी भूकंप पीड़ितों के लिए बनाये गए राहत शिविरों में घूस गया है. बता दें कि भूकंप से 55 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और अब तुर्की में बाढ़ का संकट गहराया है. बचाव अभियान (Rescue Operation) अभी तक चल रहा है.

तुर्की में जानलेवा भूकंप के बाद बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ से लगभग 14 लोगों की मौत की खबर है. तुर्की के अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ ने सीरियाई सीमा के उत्तर में लगभग 12 लोगों की जान ले ली.

आदियामन क्षेत्र में एक वर्षीय बच्चे सहित दो लोगों की भी मौत हो गई और पांच लापता हैं. तस्वीरों में दिखाया गया है कि पानी कारों को बहा ले जा रहा है और भूकंप पीड़ितों के लिए बनाए गए अस्थायी आवासों में बाढ़ का पानी भर गया है.

तुर्की में प्रभावित क्षेत्रों के अधिकारियों ने कहा कि पिछले महीने आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद इलाकों में पानी की तेज धार से कई और लोग बह गए हैं. साथ ही सड़कों पर कीचड़ वाली नदियां बन गईं हैं.

प्रभावित क्षेत्र में मंगलवार को मूसलाधार बारिश शुरू हुई और तब से यह लगातार जारी है. फिलहाल इससे राहत की कोई उम्मीद नहीं है.

तुर्की के मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि बारिश का यह सिलसिला बुधवार देर रात तक जारी रहेगा. आशंका जताई जा रही कि इससे हालात और खराब हो सकते हैं.


 hloqir
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *