अयोध्या: 10 दिन के राम जन्मोत्सव में होंगे मेगा-इवेंट; तैयारी बैठक में महंतों ने नवसंवत्सर पर सार्वजनिक अवकाश की मांग की

अयोध्या: 10 दिन के राम जन्मोत्सव में होंगे मेगा-इवेंट; तैयारी बैठक में महंतों ने नवसंवत्सर पर सार्वजनिक अवकाश की मांग की

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट नवरात्रि पर 21 मार्च से 30 मार्च तक राम जन्म महोत्सव का आयोजन करेगा। इसकी तैयारियां जोरो पर हैं। समिति ने इसके लिए आमंत्रण पत्र भी जारी कर दिया है। 22 मार्च से रामजन्म महोत्सव की पूर्व संध्या पर महंत और भक्त श्रीरामजन्मभूमि समवेत रामकोट की परिक्रमा करेंगे। इसके लिए बुधवार शाम को आयोजन समिति और महंतों के बीच बैठक हुई।

इस अवसर पर लक्ष्मण किलाधीश महंत मैथिली रमण शरण ने नव संवत्सर पर सरकारी अवकाश घोषित करने की मांग कि जिससे लोग इसको जाने और आनन्द ले सके। उन्होंने कहा कि नव संवत्सर सनातन संस्कृति का खास उत्सव है। इसकी महत्ता को एक बार फिर पूरी ताकत के साथ स्थापित किए जाने की जरूरत है।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास शास्त्री ने कहा,परिक्रमा अपने आप में सामाजिक धार्मिक समन्वय का प्रतीक है।श्रीराम लला की जन्मभूमि क्षेत्र रामकोट की परिक्रमा साक्षात ब्रह्म का साक्षात्कार है।

श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख अधिकारी और अयोध्या एडवर्ड तीर्थ विवेचिनी सभा के अध्यक्ष स्वामी राजकुमार दास ने कहा,श्रीराम के जीवन चरित्र को आत्मसात करने वाला भक्त का कल्याण सुनिश्चित है।मतगजेंद्र से प्रारंभ होने वाली रामकोट परिक्रमा समाज को धार्मिक सामाजिक रूप से जोड़ती है। इसे निरंतर भव्य किए जाने की जरूरत है। 

देवभूमि की परिक्रमा से प्रभु प्रसन्न होंगे

तोताद्रि मठ महंत रामानुजाचार्य स्वामी अनंताचार्य ने कहा,देवभूमि की परिक्रमा से प्रभु प्रसन्न होंगे। विक्रमसंवतसर का स्वागत होना चाहिए।यह हमारी भारतीय संस्कृति का मेरूदंड हैं। लक्ष्मण किलाधीश मैथलीरमण शरण महाराज ने परिक्रमा सहित चलने वाले सभी कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने पर बल दिया।

इस देश मे रहने वाला हर व्यक्ति भारतीय है

हनुमत सदन के महंत डाक्टर मिथिलेश नंदनी शरण ने कहा, भारतीय नवसंवत्सर का स्वागत करने के लिए सम्पूर्ण प्रकृत आतुर है। इस देश मे रहने वाला हर व्यक्ति भारतीय है। उसे अपने नववर्ष का संम्मानकरना चाहिए।अयोध्या जी की परिक्रमा पुरातन है।चौदह कोसी, पंचकोसी चौरासी कोसी,के साथ रामकोट की परिक्रमा करने वाला भक्त मोक्ष प्राप्त करता है।रुद्रयामल में चिन्हित अयोध्या के स्थान सुरक्षित किये जायें।अयोध्या के प्रमुख दर्शनीय स्थलों की सुरक्षा और पारंपरिक विकास भी चिंता हो।

रामकोट की परिक्रमा में तो हमारे सभी आराध्य सम्मलित हैं

उदासीन ऋषि आश्रम रानोपाली के महंत डां भरत दास महाराज ने कहा,संत समाज के साथ जब भक्त किसी अनुष्ठान को अपने हाथ में लेते हैं तो उसे भगवान स्वयं सफल करते हैं। रामकोट की परिक्रमा में तो हमारे सभी आराध्य सम्मलित हैं। श्री सीतारामराम जी के साथ हनुमानजी और इस नगर के कोतवाल मतगजेंद्र स्वयं उपस्थित हैं। परिक्रमा में हम सभी समलित हों। इसे संपूर्ण देश का भक्त करें, ऐसा प्रयास होना चाहिए।

इस अवसर पर सिद्धपीठ नाका हनुमानगढ़ी महंत राम दास, तिवारी मंदिर के महंत गिरीश पति त्रिपाठी,डाडिया मंदिर के महंत गिरीश दास, महंत राममंगल दास रामायणी, पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत कमलादास, पत्थर मंदिर के महंत मनीष दास, दंतधावन कुंड के महंत विवेक अचारी. निष्काम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रामचंद्र दास, महंत बागीश शरण,महंत प्रियाप्रीतम शरण,महंत सुतिक्ष्ण दास,महंत सीताराम दास,सनकादिक आश्रम के महंत संतोष दास, राम कचेहरी चारो धाम के महंत और सरयू आरती समिति के अध्यक्ष महंत शशिकांत दास, राम आश्रम के महंत जयराम दास, हनुमत निवास के महंत अवध किशोर शरण, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डा अनिल मिश्रा,डाक्टर चंद्र गोपाल पांडेय आदि करीब 200 लोगों की उपस्थिति रहे। संचालन महंत रामशरण दास रामायणी ने किया।

ट्रस्ट ने पोस्टर जारी किया

ट्रस्ट ने एक पोस्टर जारी किया है। इसमें पूरे कार्यक्रम का ब्योरा दिया गया है। इसमें रन फॉर राम मैराथन दौड़, कुश्ती, कबड्डी, बोट रेस, तलवारबाजी और साइकिल रेस सहित खेल प्रतियोगिताएं भी होंगी। ट्रस्ट के अधिकारी ने बताया कि राम जन्म महोत्सव के दौरान शाम को धार्मिक सभाएं आयोजित की जाएंगी।

इसमें रामचरितमानस के प्रसंगों पर आधारित नाटक, संगीतमय प्रस्तुतियां और हिंदी कवियों का जमावड़ा भी लगेगा। जानकारी के मुताबिक, नवरात्र के दौरान श्रीरामकथा प्रवचन, संगीत-संध्या, शास्त्रीय-उपशास्त्रीय, सुगम संगीत, अयोध्या का पारंपरिक बधाई गान, श्रीरामायण के प्रसंगों पर आधारित नाट्य-प्रस्तुति, श्रीरामचरित मानस जयंती और कवि सम्मेलन होगा। ये सभी सांस्कृतिक समारोह दोपहर 4 बजे से रात 10 बजे तक होंगे।

हल्दी अक्षत देकर आंमत्रित करेंगी समिति

विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि इस आयोजन के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क अभियान चल रहा है। प्राचीन पद्धति के अनुसार, हल्दी अक्षत देकर नौ दिवसीय कार्यक्रम में समिति आंमत्रित करेंगी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय,ट्रस्टी डॉक्टर अनिल मिश्रा, वरिष्ठ प्रचारक गोपाल स्वयं मूर्त रूप देने में सक्रिय हैं।

निशुल्क रजिस्ट्रेशन की जानकारी और उसका लिंक

आप सब अयोध्या आइए और श्रीराम लला का दर्शन कीजिए। रन फार राम मैराथन का फोल्डर जारी कर निशुल्क रजिस्ट्रेशन की जानकारी और उसका लिंक दिया गया है। सभी प्रतिभागियों को टीशर्ट और निशुल्क आवास व खाने की व्यवस्था के साथनगद इनाम जीतने का मौका मिलेगा। ये


 vi5zb3
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *