UP: संभल में शिक्षा राज्यमंत्री से सवाल पूछने पर पत्रकार गिरफ्तार; भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री ने की थी FIR

UP: संभल में शिक्षा राज्यमंत्री से सवाल पूछने पर पत्रकार गिरफ्तार; भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री ने की थी FIR

माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री से कामकाज का ब्यौरा मांगने पर एक यू ट्यूबर पत्रकार के खिलाफ 13 मार्च को एफआईआर दर्ज की गई थी। इसका एक वीडियो भी सामने आया था। वहीं यू ट्यूबर को कल ही रात को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसी मामले में समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। लिखा है कि यह बीजेपी सरकार में इमरजेंसी और तानाशाही रवैया नहीं है तो और क्या है? अखिलेश यादव ने इसको रीट्वीट भी किया है।

यह पूरा मामला संभल की कोतवाली चंदौसी क्षेत्र गांव बुद्धनगर खंडवा का है। जहां यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी एक चेक डैम के उद्घाटन में शिरकत करने पहुंची थी। वहां पर एक यू-ट्यूबर पत्रकार सुरेश राणा ने हाथ में माइक आईडी लेकर शिक्षा राज्यमंत्री के कार्यक्रम में विकास कार्यों पर सवाल उठाते हुए शिकायतों की झड़ी लगा दी थी, यही नहीं लोगों को भी उकसाया था, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री ने की थी एफआईआर

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शुभम राघव ने यू-ट्यूबर पत्रकार संजय राणा के खिलाफ कोतवाली चंदौसी पुलिस को तहरीर देकर मारपीट का केस दर्ज कराया था। वहीं पुलिस ने यू-ट्यूबर संजय राणा को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की है।

यू ट्यूबर पत्रकार ने शिक्षा राज्य मंत्री से ये सवाल किए थे...

यू ट्यूबर पत्रकार ने शिक्षा राज्य मंत्री से गांव में विकास न कराने और वादाखिलाफी के आरोप लगाते हुए शिकायतों की लंबी चौड़ी झड़ी लगा दी थी। यू ट्यूबर ने मंत्री से सवाल पूछा कि आपने कहा था कि बुद्धनगर खंडवा गांव मेरा अपना गांव है। इसको आपने गोद भी लिया था। आपने मंदिर पर खड़े होकर शपथ ली थी कि ये गांव मेरा है और मैं इस गांव की हूं। इसका विकास करवाऊंगी। लोगों से हर काम करवाने का वादा किया था। चुनाव जीतने के बाद आपने कहा था कि मंदिर वाली रोड को पक्का करवाऊंगी। अभी तक यह रोड कच्ची है। इस पर पैदल चलना भी मुश्किल है। देवी मां के मंदिर की बाउड्री नहीं हुई है। जिसका आपने वादा किया था। जिससे गांव वाले परेशान है। इसके बाद यू ट्यूबर ने शिक्षा राज्य मंत्री ने सामने गांव वालों के हाथ उठवा कर कहा कि कौन-कौन सहमत मेरी इस बात से। वहां पर मौजूद कूछ गांव वाले ने हाथ उठाया भी था और कहा थी कि गांव में कोई काम नहीं हुआ है।

शिक्षा राज्यमंत्री का जवाब

इसके बाद शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि मैं तेरी निगाहें बहुत देर पहचान रही थी, जब तुम वहां पर खड़े थे, तभी से मैं देख रही थी। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे काम हो रहा है। गांव में विकास कराया जा रहा है। गांव को मैने गोद लिया था, मुझे याद है। सब गांव मेरे है। काम कराया जा रहा है।

सपा ने किया का ट्वीट

माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री से जुड़े इस मामले में समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने ट्वीट करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। सपा ने ट्वीट में कहा है कि संभल में बीजेपी सरकार की मंत्री गुलाब देवी ने विकास के मुद्दे पर सवाल पूछे जाने पर पत्रकार को जेल में डलवा दिया है। बीजेपी सरकार में अघोषित इमरजेंसी और तानाशाही नहीं तो और क्या है? बीजेपी सिर्फ चाटुकार पत्रकारिता चाहती है, लेकिन इनसे सवाल पूछना मना है। वहीं इस ट्वीट को अखिलेश यादव ने रीट्वीट भी किया है।


 t48d2t
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *