रामचंद्र पौडेल बने नेपाल के नए राष्ट्रपति, हासिल किए 33,802 वोट, जानें इनकी पूरी जर्नी

रामचंद्र पौडेल बने नेपाल के नए राष्ट्रपति, हासिल किए 33,802 वोट, जानें इनकी पूरी जर्नी

काठमांडू:  नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पौडेल ने सोमवार को नेपाल के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति के आधिकारिक शीतल निवास में आयोजित एक विशेष समारोह में नेपाल के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हरिकृष्ण कार्की ने पौडेल (78) को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड, स्पीकर देव राज घिमिरे, नेशनल असेंबली के अध्यक्ष गणेश प्रसाद तिमिल्सिना के अलावा अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी मौजूद थे.

नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पौडेल बृहस्पतिवार को कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-एकीकृत मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट (सीपीएन-यूएमएल) के सुभाष चंद्र नेमबांग को हराकर देश के राष्ट्रपति चुने गए थे. वर्ष 2008 में देश को गणतंत्र घोषित किए जाने के बाद यह तीसरा राष्ट्रपति चुनाव था. नेपाल की निवर्तमान राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो चुका है. नेपाल के चुनाव आयोग के अनुसार, पौडेल ने 33,802 वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुभाष चंद्र नेम्बवांग ने 15,518 चुनावी वोट हासिल किए. मतदान काठमांडू के न्यू बनेश्वर में नेपाल के संसद भवन में हुआ था. नेपाल चुनाव आयोग ने संघीय सांसदों और प्रांत विधानसभा सदस्यों के लिए दो अलग-अलग मतदान केंद्र स्थापित किए थे.

कौन हैं राम चंद्र पौडेल?

पौडेल का जन्म सितंबर 1944 में पश्चिमी नेपाल के तनाहुन जिले में एक उच्च वर्ग के किसान परिवार में हुआ था. 16 साल की उम्र में ही उन्होंने राजनीति से जुड़ने की ठान ली थी. वह 1970 में नेपाल स्टुडेंट्स यूनियन के संस्थापक सदस्य भी रह चुके हैं. पौडेल नेपाली कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और केंद्रीय समिति के सदस्य हैं, जिन्होंने पार्टी अध्यक्ष सुशील कोइराला की मृत्यु के बाद नेपाली कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. वह केंद्रीय समिति के सदस्य और उपाध्यक्ष के रूप में कई वर्षों तक पार्टी संगठन में सक्रिय रूप से शामिल रहे.

जेल की सजा भी काट चुके हैं रामचंद्र पौडेल

रामचंद्र पौडेल सदन के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. पंचायत शासन के खिलाफ पौडेल ने एक दशक से अधिक समय तक जेल में बिताया है. वह अब तक छह बार विधायक और पांच बार मंत्री बन चुके हैं. पौडेल नेपाली कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता हैं. लेकिन अब वे देश के तीसरे राष्ट्रपति चुने गए हैं. गुरुवार के चुनाव में उन्हें दस दलों का समर्थन प्राप्त था. वोट डालने के बाद ANI से बातचीत में रामचंद्र पौडेल ने कहा, ‘मैंने पहले भी विभिन्न सरकारी भूमिकाएं निभाई हैं. मैं राजशाही के दौरान शाही महलों में भी गया हूं, हाउस स्पीकर बन चुका हूं, इसलिए मैं जो भूमिका निभाऊंगा वह नई नहीं होगी.’ मैं पूर्व राष्ट्रपतियों के साथ भी बैठकों में रहा हूं और वहां की कार्यप्रणाली को भी जानता हूं. मैं भूमिका और कर्तव्यों के लिए नया नहीं हूं.


 i2h0mh
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *