New Delhi: WPL में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की वाइफ ने मचाई तबाही, UP के लिए कर रही कप्तानी, जिता चुकी हैं 6 T20 वर्ल्ड कप

New Delhi: WPL में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की वाइफ ने मचाई तबाही, UP के लिए कर रही कप्तानी, जिता चुकी हैं 6 T20 वर्ल्ड कप

नई दिल्ली: विमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League) में 12 मार्च को यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया. जिसमें मुंबई ने 8 विकटों से जीत दर्ज की. यूपी की टीम 159 रन ही बना सकी. जिसे आसानी से मुंबई ने चेज कर लिया. हालांकि, यूपी की कप्तान एलिसा हीली ने फैंस का दिल जीता. उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा. क्या आप जानते हैं वह एक दिग्गज आस्ट्रेलियाई गेंदबाज की वाइफ है.

दरअसल, एलिसा  हीली ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की वाइफ है. उन्होंने साल 2015 में एक दूसरे से शादी की थी. एलिसा ने ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 6 टी20 और 2 वनडे विश्व कप जिताया है. कई में उन्होंने कप्तानी भी की. वह फिलहाल विमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स की कप्तानी कर रही है. उन्होंने हाल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 96 रनों की पारी खेली थी. दिसंबर 2018 में आईसीसी ने ऐलिस को टी20 ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ चुना था.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेल रहे स्टार्क

तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अभी फिलहाल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में व्यस्त हैं. हालांकि, उनका प्रदर्शन टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने अभी तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 17 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने कुल 44 विकेट लिए हैं. वह मैदान पर बल्लेबाजों को काफी तंग किया करते हैं.


 86ixj2
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *