ऑस्कर अवॉर्ड 2023: नाटू-नाटू को अवॉर्ड मिलते ही भावुक हुईं दीपिका पादुकोण, सेरेमनी में सबसे पीछे बैठे थे राजामौली

ऑस्कर अवॉर्ड 2023: नाटू-नाटू को अवॉर्ड मिलते ही भावुक हुईं दीपिका पादुकोण, सेरेमनी में सबसे पीछे बैठे थे राजामौली

95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में इस बार भारत और बॉलीवुड छाया रहा। फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता। इस सेरेमनी के दौरान कई ऐसे पल आए जो यादगार रहे। दीपिका, विनिंग अनाउंसमेंट सुनते ही भावुक हो गईं, जबकि RRR के डायरेक्टर राजामौली थिएटर में सबसे पीछे बैठे नजर आए।

इसके अलावा द एलिफेंट व्हिस्परर्स बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म बनी। हालांकि, डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स रेस से बाहर हो गई। ऑस्कर अवॉर्ड में इन तीन कैटेगरी में भारत को नॉमिनेशन मिला था।

19 महीने में 20 गाने लिखे, तब चुना नाटू-नाटू

फिल्म का गाना नाटू नाटू दोस्ती पर बनाया गया है। इस गाने को बनने में पूरे 19 महीने लगे थे। कंपोजर एमएम कीरवानी ने फिल्म के लिए 20 गाने लिखे थे, लेकिन उन 20 में से नाटू-नाटू को फाइनल किया गया था। इसका निर्धारण फिल्म मेकिंग से जुड़े लोगों की वोटिंग के आधार पर हुआ था। गाने का 90% हिस्सा सिर्फ आधे दिन में तैयार हो चुका था, हालांकि इसका 10% बचा हुआ भाग पूरा करने में 19 महीने लगे थे


 xlvn2z
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *