पुलिस इंस्पेक्टर की होली वाली वायरल कविता पर कांग्रेस भड़की , इंस्पेक्टर बोले किसे मानते हैं पप्पू कांग्रेसी बताये तो

पुलिस इंस्पेक्टर की होली वाली वायरल कविता पर कांग्रेस भड़की , इंस्पेक्टर बोले किसे मानते हैं पप्पू कांग्रेसी बताये तो

UP Police के इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय अपनी चुटीली कविताओं के चलते सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं । दरोगा जस मजा मास्टरी मा ना पईहओ के बाद होली के फगुआ में रंगी उनकी एक कविता फिर सुर्खियों में आ गई है। इसमें उन्होंने कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना स्टाइल में जिस पर तंज किये हैं वो कांग्रेसियों को नागवार गुजर रहे हैं । यूपी कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए इंस्पेक्टर धर्मराज को को नीच मानसिकता वाला बताते हुए इसे पुलिस आचरण नियमावली का उल्लंघन बताया है। 

उत्तरपदेश के उन्नाव जिले की अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय कवि-शायर भी हैं। वे अपने शायराना अंदाज व कविताओं को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। बीते दिनों उनकी एक रचना ‘ठांस के पिस्टल बुलट पा घुमिहौ, दारोगा जस मजा मास्टरी मा न पइहो’ पर शिक्षक नेता नाराज हुए थे। अब होली पर गायी गयी उनकी एक कविता चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसके बोल कुछ यूं है कि ‘भारत जोड़ो-भारत जोड़ो खेल रहा था खेल, तीन राज्य से साफ हुआ फिर हो गया पप्पू फेल जोगीरा सारा रारा रा’।

यह कविता जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो कांग्रेसियों और एक वर्ग विशेष की त्योरियां चढ़ गईं । यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर इंस्पेक्टर को नीच मानसिकता से ग्रसित बता लिखा कि पुलिस एडवाइजरी के मुताबिक कोई पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर राजनैतिक दल, राष्ट्रीय नेता या राजनेता पर टिप्पणी नहीं कर सकता है। लेकिन, इस इंस्पेक्टर ने सबकी धज्जियां उड़ा दी।

इस विवाद को लेकर कवि-शायर धर्मराज उपाध्याय कहते हैं कि मैने कविता में किसी पार्टी व राजनेता का नाम नहीं लिया है। मैने चुटकीले अंदाज में व्यंग्य किया है। होली वाले फागुन माह में ऐसा हास्य व्यंग्य तो हमारी संस्कृति का हिस्सा ही माना जाता है । अगर कोई मानता है कि उसका पप्पू नाम है तो बताए कि वो किसे पप्पू मानते हैं तो मैं उसे पप्पू नही कहूंगा अपनी कविता में।



 zewcwd
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *