UP: अखिलेश बोले- आलू बदलेगा अबकी बार सरकार, शिवपाल का ट्वीट- 650 रुपए प्रति क्विंटल नाकाफी है श्रीमान

UP: अखिलेश बोले- आलू बदलेगा अबकी बार सरकार, शिवपाल का ट्वीट- 650 रुपए प्रति क्विंटल नाकाफी है श्रीमान

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आलू को लेकर योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। आलू किसानों की समस्याओं को मुद्दा बनाते हुए अखिलेश और चाचा शिवपाल ने एक ट्वीट किया है। अखिलेश ने किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए सरकार बदलने का दावा किया है।

जबकि शिवपाल सिंह ने योगी सरकार पर तंज करते हुए लिखा, ‘650 रुपए प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीदने का फरमान…नाकाफी है श्रीमान!’

शिवपाल सिंह यादव का ट्वीट

पहले चरण में इन सात जिलों में आलू खरीदने की तैयारी

उप्र राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ (हाफेड) को पहले चरण में 7 जिलों में क्रय केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कोल्ड स्टोरेज संचालकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कहा जा रहा है कि आलू के भंडारण में कोई परेशानी न होने पाए। सरकार अब 650 रुपए प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीदेगी।

पहले चरण में फर्रुखाबाद, कौशांबी, उन्नाव, मैनपुरी, एटा, कासगंज और बरेली यानी सात जिलों में आलू क्रय केंद्र स्थापित कर खरीद शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। आलू के दाम लगातार गिर रहे हैं। इस साल 6.94 लाख हेक्टेअर भू-भाग में आलू की बोआई हुई।

242 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा आलू की पैदावार होने का अनुमान है। रकबा और पैदावार दोनों ही बढ़े तो आलू के दाम गिर गए। कोल्ड स्टोरेज में जगह न होने के कारण आलू सीधा मंडियों में पहुंचा, जिसका परिणाम यह रहा कि आलू का रेट जमीन पर आ गया। इसका एक बड़ा कारण यह भी रहा कि आलू की अगैती फसल कम हुई।

आलू उत्पादन में यूपी सबसे बड़ा राज्य

आलू के उत्पादन क्षेत्रों के हिसाब से देखें तो देश का सबसे बड़ा आलू उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश है। यहां लगभग 6.1 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में आलू उगाया जाता है। पिछले साल पूरे प्रदेश में करीब 147.77 लाख मीट्रिक टन आलू का उत्पादन हुआ।

कानपुर के बिल्हौर, कन्नौज और फरुखाबाद से लेकर फिरोजाबाद तक यही नजारा दिखता है। यह आलू पट्टी है। यहां पर लाखों किसान परिवारों की जीविका आलू पर ही टिकी है। 11 लाख मीटिक टन आलू उत्पादन करने वाले फरुखाबाद में 2 लाख से ज्यादा किसान आलू की खेती से जुड़े हैं। इस आलू बेल्ट में देश में होने वाली कुल पैदावार का करीब 30 फीसदी हिस्सा पैदा होता है।


 seav94
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *