New Delhi: सात दिन तक ED की रिमांड में रहेंगे सिसोदिया, जमानत पर सुनवाई 21 मार्च तक टली

New Delhi: सात दिन तक ED की रिमांड में रहेंगे सिसोदिया, जमानत पर सुनवाई 21 मार्च तक टली

शराब नीति को लेकर सीबीआई वाले मामले में जमानत पर सुनवाई 21 मार्च को होगी। शुक्रवार को इसपर सुनवाई नहीं हो सकी। वहीं दिल्ली के आबकारी नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट ने ईडी को मनीष सिसोदिया की 7 दिन की रिमांड दे दी है। मनीष सिसोदिया 17 मार्च तक ईडी की रिमांड में रहेंगे। ईडी की रिमांड पर सुनवाई के दौरान  ईडी ने कहा कि अवैध कमाई की व्यवस्था बनाई गई और बड़े बड़े व्यपारियों को फायदा पहुंचाया गया। एक्सपर्ट कमेटी की राय नहीं मानी गई। शराब नीति से कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाया गया है।  5 प्रतिशत के मार्जिन को पहले 6 प्रतिशत और फिर 12 प्रतिशत किया गया व अपने लोगों को फायदा पहुंचाया गया। सिसोदिया के कहने पर नियम बदले गए। बिना लॉटरी के लाइसेंस दिए गए। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले में मनीष सिसोदिया की सीधी भूमिका थी। जांच एजेंसी ने शुक्रवार को सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई के दौरान दिल्ली की रोज एवेन्यू कोर्ट में यह बयान दिया।

जांच की आंच KCR के घर तक पहुंची, सिसोदिया और कविता को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी ED


 oa2av3
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *