New Delhi: बाबर आजम से 1 कदम आगे निकला, अकेले पूरी टीम से ज्यादा रन बनाए, PSL में पहली बार हुआ ये कारनामा

New Delhi: बाबर आजम से 1 कदम आगे निकला, अकेले पूरी टीम से ज्यादा रन बनाए, PSL में पहली बार हुआ ये कारनामा

नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग के 26वें मैच में लाहौर कलंदर्स ने इस्लामाबाद यूनाइडेट को 119 रन के बड़े अंतर से हराया. इस मैच में लाहौर कलंदर्स के ओपनर फखर जमां ने 57 गेंद में 115 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 छक्के और इतने ही चौके निकले. फखर के शतक के बदौलत लाहौर ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए. इसके जवाब में इस्लामाबाद यूनाइडेट की पूरी टीम 15.1 ओवर में 107 रन ही बना पाई. यानी फखर ने जितने रन बनाए थे, उससे 8 रन कम.

फखर जमां का पाकिस्तान सुपर लीग में दूसरा और ओवरऑल टी20 करियर का ये तीसरा शतक है. इसके साथ ही फखर पीएसएल में 2 शतक जमाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम पीएसएल में एक ही शतक है. इस मामले में फखर पाकिस्तानी कप्तान से एक कदम आगे निकल गए. फखर ने पीएसएल में अपना पहला शतक पिछले सीजन में जड़ा था. पीएसएल में सबसे अधिक 3 शतक कामरान अकमल ने ठोके हैं. शर्जिल खान के नाम 2 शतक हैं.

फखर जमां ने 115 रन ठोके

जहां तक लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइडेट के बीच हुए मैच की बात है तो पहले बैटिंग करते हुए लाहौर की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम को तीसरी ही गेंद पर पहला झटका लग गया था. अबदुल्ला शफीक 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद फखर जमां ने कामरान गुलाम के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 62 गेंद में 122 रन जोड़े. इसी दौरान फखर ने अपना अर्धशतक पूरा किया. कामरान के आउट होने के बाद फखर ने सैम बिलिंग्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े और टीम को 226 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया.

इसके बाद राशिद खान ने गेंदबाजी में अपना जलवा दिखाया. इस्लामाबाद यूनाइडेट के बैटर उनके आगे टिक नहीं सके. राशिद ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट झटके.


 kpas4j
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *