WTC Final की राह में ऑस्ट्रेलिया नहीं पड़ोसी देश की टीम बनी दीवार, रोहित की बढ़ी टेंशन

WTC Final की राह में ऑस्ट्रेलिया नहीं पड़ोसी देश की टीम बनी दीवार, रोहित की बढ़ी टेंशन

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आगे बढ़ने के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टेंशन बढ़ा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी चुनी और उसका भरपूर फायदा लिया. शूरू में ही मेहमानों ने टीम इंडिया को बैकफुट पर ढकेल दिया है. उस्मान ख्वाजा 170 रन पर नाबाद हैं जबकि कैमरन ग्रीन के बल्ले से 114 रन की पारी देखने को मिली. ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 400 के पार पहुंच चुकी है.

कंगारू टीम से इस तरह की बैटिंग देखने के बाद सभी के जहन में एक ही सवाल है. क्या अहमदाबाद में हार के बाद भारत वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हो जाएगा? इसका जवाब है नहीं, भारत के पास एक मौका है. लेकिन श्रीलंका टीम इंडिया के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई है. आईए समझते हैं आखिर कैसे? श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट में एशियन चैंपियन 193 रन से आगे चल रहे हैं. इस तरह से पहले टेस्ट में श्रीलंका का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. यदि श्रीलंका पहला टेस्ट जीत जाती है तब उसके प्वाइंट्स 57.58 हो जाएगा

न्यूजीलैंड पर निर्भर है भारत

श्रीलंका यदि दोनों टेस्ट जीत जाती है तो भारत फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा. यदि श्रीलंका एक टेस्ट जीतता है जबकि दूसरा हारता है या ड्रॉ रहता है तब उनके प्वाइंट्स 52.77 या 55.55 होगा. ऐसे में भारत की राह आसान हो जाएगी, फिर भले ही भारत मैच हार जाए. क्योंकि, यदि टीम इंडिया हारती है तो प्वॉइंट्स 56.9 होगा और यदि ड्रॉ रहता है तब भारत 58.7 होगा. सीधे कहें तो श्रीलंका दोनों टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद ही भारत के लिए मुसीबत बन सकती है. क्योंकि, तब एशियन चैंपियन 61.1 पर होंगे.

ऑस्ट्रेलिया को मात देना सबसे सरल तरीका

रोहित शर्मा एंड कंपनी को यदि फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है, तो ऑस्ट्रेलिया को अहमदाबाद में मात देना सबसे सरल तरीका होगा. यदि भारत जीत जाता है तो पीसीटी 62.5 होगा. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में जिस तरह की बैटिंग की है उसके बाद भारत की जीत बल्लेबाजों पर निर्भर होगी.


 opwz3t
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *