ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने को तैयार 5 सूरमां, अहमदाबाद में खेल चुटकियों में होगा खत्म

ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने को तैयार 5 सूरमां, अहमदाबाद में खेल चुटकियों में होगा खत्म

India vs Australia 4th Test: टीम इंडिया एक और बड़ी जंग के लिए तैयार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाना है. यहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा है. ऐसे में टीम इसे बरकरार रखना चाहेगी. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को हराकर उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद को तोड़ना चाहेगी.

भारतीय टीम के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम मुकाबला करो या मरो जैसा है. उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में डायरेक्ट क्वालिफाई करने के लिए हर हाल में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा. अंतिम टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में होना है. तीसरे टेस्ट में कंगारू टीम को 9 विकेट से जीत मिली थी.

टीम इंडिया हालांकि अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे है. चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम को 4 में से कम से कम 3 मुकाबले जीतने हैं. प्वाइंट टेबल की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले स्थान पर है. वह फाइनल के लिए क्वालिफाई भी कर चुकी है. भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है.

अहमदाबाद की पिच स्पिनर्स के अनुकूल मानी जाती है. ऐसे में बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा एक बार फिर कंगारू बल्लेबाजों की परीक्षा लेंगे. उन्होंने सीरीज में अब तक सबसे अधिक 21 विकेट झटके हैं. हालांकि अहमदाबाद में उन्हाेंने अब तक एक भी टेस्ट नहीं खेला है.

ऑफ स्पिनर आर अश्विन भी अच्छे फॉर्म में हैं. वे अब तक सीरीज में 18 विकेट ले चुके हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बात करें तो अश्विन ने 3 टेस्ट में 19 की औसत से 19 विकेट झटके हैं. 49 रन देकर 5 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है

बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने मौजूदा सीरीज में अब तक एक ही विकेट लिया है. लेकिन वे 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं. अहमदाबाद में इस गेंदबाज का प्रदर्शन बेहतरीन है. वे 2 टेस्ट में 9 की औसत से 20 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 38 रन देकर 6 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. ऐसे में एक बार फिर वे कातिलाना गेंदबाजी के लिए तैयार हैं.

चेतेश्वर पुजारा ने तीसरे टेस्ट में संघर्षपूर्ण अर्धशतक जड़ा था. अहमदाबाद में उनका प्रदर्शन और भी शानदार है. वे 3 टेस्ट की 4 पारियों में 132 की औसत से 264 रन बना चुके हैं. नाबाद 206 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन है. वे एक बार फिर यहां अच्छा प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया को झटका देना चाहेंगे.

कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा सीरीज में एक शतक लगा चुके हैं. अहमदाबाद में वे 3 पारियों में 70 की औसत से 140 रन बना चुके हैं. 66 रन उनका बेस्ट स्कोर है. अंतिम मुकाबले में वे टीम की ओर से एक बार फिर अहम पारी खेलना चाहेंगे. (PTI)


 eq10ue
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *