दुनिया भर में ट्विटर हुआ डाउन, कंपनी बोली- कुछ बदलाव के कारण आई समस्या

दुनिया भर में ट्विटर हुआ डाउन, कंपनी बोली- कुछ बदलाव के कारण आई समस्या

Twitter News: दुनिया भर के ट्विटर यूजर्स ने सोमवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट का इस्तेमाल करते समय दिक्कत की शिकायत दी. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के मुताबिक, सोमवार को ट्विटर की सेवाएं हजारों यूजर्स के लिए डाउन रहीं.

डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 5000 से ज्यादा लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में समस्याओं की शिकायत दी. यह वेबसाइट अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स द्वारा सबमिट की गई त्रुटियों सहित कई स्रोतों से स्टेटस रिपोर्ट को जोड़कर आउटेज को ट्रैक करता है.

वहीं ट्विटर ने एक बयान में कहा कि हो सकता है कि ट्विटर के कुछ हिस्से अभी उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर रहे हों. इसने कहा, ‘हमने एक आंतरिक परिवर्तन किया, जिसके कुछ अनचाहे नतीजे आए. हम अभी इस पर काम कर रहे हैं और इसके ठीक हो जाने पर अपडेट साझा करेंगे.’

कुछ यूजर्स ने बताया कि जैसे ही वे ट्विटर खोल रहे हैं तो पेज पर एक एरर कोड (Error Code) “467” लिख कर आ रहा है. वहीं, इस प्लेटफॉर्म पर हमेशा एक्टिव रहने वाले और ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट कर कहा है, ‘ यह प्लेटफॉर्म बहुत नाजुक है (आह). जल्द ही इसे फिक्स कर लिया जायेगा.’

Leave a Reply

Required fields are marked *