Gorakhpur: 5 स्टार होटल से कम नहीं गोरखनाथ का ये थाना; UP में सबसे हाईटेक थाना बनकर तैयार, 5 मंजिला बिल्डिंग में एस्केलेटर और सेंट्रलाइज्ड AC

Gorakhpur: 5 स्टार होटल से कम नहीं गोरखनाथ का ये थाना; UP में सबसे हाईटेक थाना बनकर तैयार, 5 मंजिला बिल्डिंग में एस्केलेटर और सेंट्रलाइज्ड AC

गोरखपुर में पुलिस विभाग को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास गोरखनाथ मंदिर के पास गोरखनाथ थाना बनकर तैयार हो चुका है। यह थाना प्रदेश के सबसे हाईटेक पुलिस स्टेशन में एक है। मंदिर की तरह 5 मंजिला इस बल्डिंग पूरी तरह हाईटेक बनकर तैयार हो चुकी है। जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ इस थाने का उद्घाटन करेंगे।

24 करोड़ की लागत से बना है थाना

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के पास स्थित गोरखनाथ थाना जर्जर हो गया था। इसे तोड़ कर नया बहुमंजिला भवन बनाया गया। शासन की ओर से इसके लिए 24 करोड़ रुपए का बजट भी स्वीकृत किया गया। करीब डेढ़ साल साल पहले तत्कालीन SSP दिनेश कुमार प्रभु ने भूमि पूजन कराकर इसकी आधारशिला रखी थी। लेकिन, इसके बाद बिल्डिंग पूरी तरह बनकर तैयार हो गई। थाना भी इसमें शिफ्ट हो गया। अब सिर्फ इसका उद्घाटन होना बाकी है।

क्या है गोरखनाथ थाने की खासियत?

गोरखनाथ थाना खंभों और गुंबदों के साथ भव्य मंदिर जैसे स्वरूप में नजर आ रहा है।

फरियादियों की सुविधा और सेवाओं को भी अपग्रेड किया गया है।

इसके निर्माण की जिम्मेदारी PWD (लोक निर्माण विभाग) को दी गई थी।

24.02 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नए थाने में बेसमेंट और चार फ्लोर हैं।

इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल, मीटिंग हॉल, मनोरंजन कक्ष, 200 सिपाहियों के लिए बैरक, शस्‍त्रागार, मालखाना, आगंतुक कक्ष, कार्यालय, प्रभारी निरीक्षक कक्ष, SI रेस्ट रूम है।

20 महिला सिपाहियों के लिए रेस्ट रूम वाच टावर बनने के साथ ही लिफ्ट भी होगी।

भवन में एस्केलेटर भी लगाई जा रही है।

पहला बहुमंजिला थाना होगा, जो पूरी तरह से सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशन है।

मंदिर सुरक्षा की फोर्स भी थाने पर रहेगी तैनात

गोरखनाथ मंदिर सुरक्षा के लिए तैयार की जा रही स्पेशल फोर्स भी इसी थाने में तैनात रहेगी। हालांकि, पहले जिला प्रशासन की ओर से गोरखनाथ मंदिर के अगल-बगल के मकानों को अधिग्रहण कर स्पेशल फोर्स के लिए भवन बनाने की बात सामने आई थी। मगर, लोगों के विरोध के बाद यह निर्णय लिया गया कि मंदिर सुरक्षा में लगी फोर्स गोरखनाथ थाने पर ही तैनात रहेगी। ऐसे में अब मकानों का अधिग्रहण नहीं होगा।


 q1zs4v
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *