New Delhi: भारतीय क्रिकेटर की लव स्टोरी, दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम से किया फोन, 10 साल का इंतजार और

New Delhi: भारतीय क्रिकेटर की लव स्टोरी, दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम से किया फोन, 10 साल का इंतजार और

टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की बात करें, तो पिछले दिनों कई ने शादी की. इसमें शार्दुल ठाकुर से लेकर केएल राहुल तक शामिल हैं. अक्षर पटेल (Axar Patel) भी परिणय सूत्र में बंधे तो मुकेश कुमार और आकाशदीप ने सगाई की. लेकिन एक भारतीय क्रिकेटर की लव स्टोरी सालों तक चली. प्रपोज करने के बाद भी उसे 10 साल तक इंतजार करना पड़ा और उसके बाद...

भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने पिछले दिनों शादी की. इसमें कप्तान रोहित शर्मा से लेकर श्रेयस अय्यर तक शामिल हुए. केएल राहुल और अक्षर पटेल भी परिणय सूत्र में बंधे. लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर और ऑलराउंडर अक्षर की लव स्टोरी बेहद ही खास है.

अक्षर पटेल ने जनवरी 2023 में मेहा पटेल से शादी की. दोनों ने करीब 10 साल की दोस्ती के बाद शादी की. अक्षर ने अपनी प्रेम कहानी को लेकर दिल्ली कैपिटल्स से बातचीत के दौरान बताया कि मैंने मेहा को 2011 में ही प्रपोज कर दिया था, वो भी खास जगह से और खास समय में

2011 का वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला गया था. अहमदाबाद में खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था. रिकी पोंटिंग ने शतक ठोका था. भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और युवराज सिंह ने अर्धशतक लगाया था. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम आज दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है. इसकी दर्शक क्षमता 1 लाख से अधिक है. अक्षर पटेल यह मैच इसी स्टेडियम में बैठकर देख रहे थे

अक्षर पटेल ने बताया कि मैंने स्टेडियम से ही मेहा को फोन करके प्रपोज किया, लेकिन उसने कुछ नहीं कहा. 2 दिन बाद हम साथ में मेले में गए थे और तब उसने हां कहा. इसके बाद हमने 10 साल तक दोस्ती के बाद शादी करने का फैसला किया. इस बीच हमने एक-दूसरे को अच्छे जान और समझ लिया

अक्षर पटेल ने बताया कि मेरी पहली प्रायरिटी क्रिकेट है. इसके बाद मां-बाप और फिर सब. मेहा ने मुझे ठीक से समझा. मुझे ऐसी ही लड़की चाहिए थी, जो मेरे परिवार को अच्छे से समझ सके. वहीं मेहा ने बताया कि अक्षर शुरुआत में बेहद शर्मिले थे और लड़कियों से अधिक बात तक नहीं करते थे

अक्षर पटेल ने बताया कि हमारी पहली मुलाकात एक फ्रेंड के यहां हुई थी. तब मैं अंडर-19 के एक मैच में शतक लगाकर लौटा था, इस कारण मेरी फोटो भी छपी थी. इसके बाद मेहा के अलावा वहां कई और लड़कियां मौजूद थीं. सबने मुझसे चॉकलेट की डिमांड कर दी

अक्षर ने बताया कि उस समय हमारे पास अधिक पैसे नहीं होते थे. घर वालों से 50-60 रुपये मुश्किल से मिलते थे. ऐसे में चॉकलेट मंगाने के लिए मुझे दोस्त से पैसे उधार तक लेने पड़े. उन्होंने अपने फिटनेस को लेकर कहा कि वे लंबे समय तक शरीर को फिट रखने के लिए मीठा खाना कम कर दिया है


 2vkvoe
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *