केएल राहुल से भी बुरा विराट कोहली का टेस्ट फॉर्म, कोच राहुल द्रविड़ करेंगे फैसला?

केएल राहुल से भी बुरा विराट कोहली का टेस्ट फॉर्म, कोच राहुल द्रविड़ करेंगे फैसला?

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज बेहद अहम है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत हासिल करने के बाद ही भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट हासिल होगा. पहले दो मैच टीम ने जीत लिए हैं लेकिन तीसरे मैच का आगाज बेहद खराब हुआ. टीम इंडिया इंदौर के तीसरे मुकाबले में 2 बदलाव के साथ उतरी. फ्लॉप चल रहे ओपनर केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. अब लगातार रन बनाने को तरस रहे विराट कोहली की बारी आने वाली है.

भारत ने इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में एक बदालव किया. पिछली कई पारियों में रन बनाने को जूझते नजर आए ओपनर केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. कोच राहुल द्रविड़ ने इन फॉर्म युवा शुभमन गिल को तीसरे टेस्ट में मौका दिया. वैसे सीरीज का पहला मुकाबला खेल रहे गिल भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 21 रन बनाकर आउट हुए.

केएल राहुल का नाम काफी बड़ा है और पिछली सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ वो टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे थे. फ्लॉप होने के बाद भी उनको फॉर्म में वापस लौटने के कई मौके दिए गए. आखिरकार टीम मैनेजमेंट ने उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया. दिल्ली टेस्ट के बाद केएल राहुल को उप कप्तान के पद से हटाया गया था.

केएल के बाहर होने के बाद अब विराट कोहली रडार पर आ चुके हैं. कोहली ने पिछली 15 टेस्ट पारियों में सिर्फ 1 अर्धशतक जमाया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भी वो 22 रन की पारी खेलकर वापस लौट आए. केएल राहुल को 10 टेस्ट पारियों में फ्लॉप होने के बाद आलोचनाएं झेलनी पड़ी और आखिरकार वो प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए.

विराट कोहली की पिछली 15 टेस्ट पारियों की बात करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 79 रन पारी के बाद एक भी बड़ा स्कोर नहीं बनाया. सबसे बड़े निजी स्कोर पर ध्यान दें तो श्रीलंका के खिलाफ 45 रन की पारी देखने को मिली थी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज की बात करें तो नागपुर में उन्होंने पहली पारी में 12 रन बनाए थे. दूसरी पारी में बल्लेबाजी की जरूरत नहीं पड़ी. दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में 20 रन बनाए. इंदौर में विराट कोहली 22 रन की पारी खेलकर आउट हुए. कोच और कप्तान की विराट कोहली के प्रदर्शन पर नजर है और उनसे लगातार बात की जा रही है. इतने बड़े खिलाड़ी के खिलाफ एक्शन लिया जाना है लेकिन द्रविड़ ने फिलहाल कुछ पारी देखने के बाद ही फैसला लेंगे.


 fbgey0
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *