New Delhi: विराट का विकल्‍प हो गया तैयार, ईरानी ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक, BCCI से हरी झंडी मिलने का इंतजार

New Delhi: विराट का विकल्‍प हो गया तैयार, ईरानी ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक, BCCI से हरी झंडी मिलने का इंतजार

नई दिल्‍ली: टेस्‍ट क्रिकेट में लगातार फ्लॉप हो रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) को अपने जूनियर्स से कड़ी टक्‍कर मिल रही है. होम कंडीशन में टीम इंडिया एक तरफ ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ जारी इंदौर टेस्‍ट में रन बनाने के लिए जूझती नजर आई. वहीं, इसी मध्‍यप्रदेश में ही भारत का एक घरेलू सितारा बल्‍ले से आतंक मचा रहा है. ग्‍वालियर में जारी ईरानी ट्रॉफी के मुकाबले में रेस्‍ट ऑफ इंडिया की तरफ से खेल रहे यशस्‍वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का जादू देखने को मिला. जायसवाल ने बैट से दोहरा रन ठोक दिए.

यशस्‍वी जायसवाल का दोहरा शतक

रणजी ट्रॉफी विजेता मध्‍यप्रदेश के खिलाफ जारी मैच के दौरान 21 साल के जायसवाल ने रेस्ट ऑफ इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई. जायसवाल ने मैच में नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए दोहरा शतक ठोक दिया है. जिसके दम पर खबर लिखे जाने तक रेस्‍ट ऑफ इंडिया की टीम ने पहले दिन एक विकेट के नुकसान पर 360 रन बना लिए हैं. आईपीएल में संजू सैमसन की कप्‍तानी वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए खेलने वाले यशस्‍वी जायसवाल अभी नाबाद हैं.

विराट से नहीं बन रहे हैं रन

विराट कोहली टेस्‍ट फॉर्मेट में लगातार फ्लॉप होते नजर आ रहे हैं. बीती 15 परियों को देखें तो विराट कोहली के बैट से महज एक अर्धशतक आया है. तीन साल से ज्‍यादा वक्‍त उन्‍हें टेस्‍ट में शतक लगाए हो गया है. इंदौर टेस्‍ट में भी वो फ्लॉप साबित हुए. ऐसे में बीसीसीआई अब उन्‍हें हल्‍के में लेने के मूड में नहीं है. जल्‍द ही कोच राहुल द्रविड़ और चयनकर्ता पूर्व कप्‍तान से इस संबंध में बातचीत करने वाले हैं.

केवल यशस्‍वी जायसवाल ही नहीं बल्कि मयंक अग्रवाल भी विराट को कड़ी चुनौती दे रहे हैं. मयंक ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ा है. वो एक ओपनिंग बैटर हैं जो जरूरत पड़ने पर नंबर-3 या 4 पर भी भारत के लिए बैटिंग कर सकते हैं


 va1ptr
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *