UP: घरेलू गैस के दामों में 50 रुपए की बढ़ोतरी; लखनऊ में घरेलू नया सिलेंडर 1090.50 रुपए की जगह 1140.50 रुपए का मिलेगा

UP: घरेलू गैस के दामों में 50 रुपए की बढ़ोतरी; लखनऊ में घरेलू नया सिलेंडर 1090.50 रुपए की जगह 1140.50 रुपए का मिलेगा

होली से पहले महंगाई का झटका लगा है। घरेलू से लेकर कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट बढ़ा दिए गए है। नए रेटा मंगलवार रात 12 बजे के बाद से लागू कर दिया गया है। इसमें घरेलू सिलेंडर में 50 रुपए और कमर्शियल में 350 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा 5 किलो वाला सिलेंडर 18 रुपए महंगा किया गया है।

लखनऊ में नया सिलेंडर 1090.50 रुपए की जगह 1140.50 रुपए का मिलेगा। इसके अलावा कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1871.50 रुपए की जगह पर 2222.50 रुपए का मिलेगा। लखनऊ गैस डीलर एसोसिएशन के डीपी सिंह ने बताया कि लखनऊ में रेट लागू हो गया है।

होटल से लेकर रेस्त्रां तक में खाना महंगा होगा

घरेलू के अलावा कमर्शियल सिलेंडर महंगा होने से रेस्त्रां और होटल का खाना महंगा पड़ सकता है। लखनऊ होटल एसोसिएशन के राकेश छाबड़ा पम्मी ने बताया कि इससे निश्चित तौर पर खाने पर असर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि होटल में एक से दो दिन में सिलेंडर खत्म हो जाता है।

 जुलाई को बढ़ा था रेट

लखनऊ में रेट 6 जुलाई को बढ़ा था। तब घरेलू सिलेंडर 50 रुपए महंगा किया गया। उस समय तक सिलेंडर 1040 .50 रुपए से बढ़ाकर 1090.50 रुपए कर दिया था। उसके बाद घरेलू के रेट 6 महीने तक नहीं बढ़ा था। अब फिर से रेट बढ़ा दिया गया है।


 twd6q1
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *