New Delhi: टीम इंडिया से 10 साल दूर, WPL में अचानक मिला मौका; 2 साल की बिटिया की मां ने पकड़ी वापसी की राह

New Delhi: टीम इंडिया से 10 साल दूर, WPL में अचानक मिला मौका; 2 साल की बिटिया की मां ने पकड़ी वापसी की राह

नई दिल्ली: 10 साल यानी एक दशक…लंबा वक्त होता है. इसमें काफी कुछ बदल जाता है. भारत के लिए खेल चुकी स्नेहा दीप्ति (Sneha Deepti) के लिए भी इन 10 सालों में काफी कुछ बदला. वो पिछली बार 10 साल पहले यानी 2013 में ही भारत के लिए खेलीं थीं. लेकिन, 1 वनडे और 2 टी20 के बाद ही टीम इंडिया से बाहर हो गईं और तब से उनकी भारतीय टीम में वापसी नहीं हो पाई. वुमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) के जरिए स्नेहा दीप्ति एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद कर रही हैं.

स्नेहा दीप्ति के लिए ये वापसी कई मायनों में खास होगी. क्योंकि वो अब सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि पत्नी और 2 साल की बेटी की मां भी हैं. उन्हें वुमेंस प्रीमियर लीग के लिए बीते दिनों हुई नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा था. दीप्ति भी इस मौके को जाया नहीं होने देना चाहती. इसलिए 4 मार्च से शुरू होने वाली वुमेंस प्रीमियर लीग की तैयारियों में जुट गईं हैं. हालांकि, उनके लिए ये आसान नहीं हैं. क्योंकि वो अपनी 2 साल की बेटी को घर पर छोड़कर अपने सपने को पूरा करने आईं हैं.

स्नेहा के लिए अच्छी बात ये है कि टीम इंडिया में वापसी के उनके इस मिशन में उनके पति पूरा साथ दे रहे हैं. 2 साल की बेटी की देखभाल की जिम्मेदारी उन्होंने उठाई है. इसी वजह से दीप्ति वुमेंस प्रीमियर लीग के लिए तैयारी कर रही हैं.

2 साल की बेटी को छोड़कर क्रिकेट खेलना मुश्किल: स्नेहा

दीप्ति ने कहा कि उनके लिए परिवार और क्रिकेट दोनों अहम हैं. लेकिन, बेटी को छोड़कर आना उनके लिए मुश्किल था. उन्होंने कहा, “मैं जब बेटी को छोड़कर यहां आ रही थी, तो वो रोने लगी. तो एकबार मुझे लगा कि क्या उसे छोड़कर जाना चाहिए? फिर सोचा कि जब यहां तक पहुंचे तो फिर आगे भी कोशिश करनी चाहिए. करियर भी अहम है. लेकिन पति ने बोला कि जाओ. मैं बेटी को संभाल लूंगा. मुझे क्रिकेट का पूरा मजा उठाना है. मुझे पता है कि अगर यहां अच्छा प्रदर्शन करूंगी तो वापसी की राह जरूर खुलेगी.”

स्नेहा दीप्ति दाएं हाथ से बल्लेबाजी के साथ ही ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करती हैं. वो आंध्र प्रदेश की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलती हैं. उन्होंने पिछला मैच नवंबर, 2021 में खेला था.


 azgn3h
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *