New Delhi: दिन रात चलाएं AC, फिर भी कम आएगा बिजली बिल, पड़ोसी आकर पूछेंगे भाई क्या जुगाड़ है?

New Delhi: दिन रात चलाएं AC, फिर भी कम आएगा बिजली बिल, पड़ोसी आकर पूछेंगे भाई क्या जुगाड़ है?

अगर आप एयर कंडीशनर यूज करते हैं और बिजली के बिल को लेकर टेंशन में है, तो आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं, जिनकी मदद आप दिन रातकर सकते हैं. साथ ही आपका बिजली का बिल भी कम आएगा.

जैसे-जैसे गर्मी और तापमान बढ़ेगा एयर कंडीशनर (AC) की जरूरत ज्यादा बढ़ती जाएगी. लोग गर्मी से बचने के लिए एसी का इस्तेमाल जमकर करेंगे, जिससे उनका बिजली का बिल बढ़ जाएगा. मगर आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप गर्मी से राहत पाने के लिए एसी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं और बिजली का बिल भी आपकी टेंशन नहीं बढ़ाएगा. तो चलिए अब आपको इन टिप्स के बारे में बताते हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक एसी एक डिग्री तापमान बढ़ाने पर करीब 6 प्रतिशत बिजली की बचत होती है. आप अपने AC के तापमान को जितना नीचे उसका कंप्रेसर उतनी ही देर तक काम करेगा. इससे बिजली का बिल बढ़ जाएगी. इसलिए अगर आप एसी को डिफॉल्ट टेम्प्रेचर पर यूज करते हैं तो आप 25 प्रतिशत तक बिजली बचा सकते हैं.

हमारे शरीर का तापमान औसतन 36 से 37 डिग्री के बीच होता है. इसलिए इससे कम का कोई भी कमरा हमारे लिए सामान्य रूप से ठंडा ही होता है. इसलिए हमें एसी को 18 के बजाए 24 डिग्री पर इस्तेमाल करना चाहिए. इससे बिजली की खपत कम होगी

एसी के साथ सीलिंग फैन का इस्तेमाल करें. इससे कमरे की ठंडक सभी कोनों में पहुंच जाती है. साथ ही इससे कमरे में मौजूद गर्म हवा बाहर निकल जाती है. इतना ही नहीं एसी के साथ पंखे का इस्तेमाल करने से बिजली की बचत भी होती है.

एसी की सर्विस लगातार करवाते रहनी चाहिए. उसके डक्ट्स और वेंट में जमा होने वाली गंदगी की वजह से उसे हवा को कमरे में पहुंचाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है.ऐसा करके आप 5 से 15 प्रतिशत तक बिजली की खपत कम कर सकते हैं. सर्विस होने से एसी खराब होने और रिपेयर होने से भी बचा रहता है.

एयर कंडीशनर इस्तेमाल करते वक्त हमेशा दरवाजा और खिड़कियां बंद रखें, ताकि ठंडी हवा कमरे से बाहर नहीं निकले. इसके अलावा यह भी सुनिश्चित कर लें कि सूरज की गर्मी कमरे में ना आए सके. बता दें कि सूरज की किरणों से एसी पर लोड बढ़ जाता है और वह ज्यादा बिजली खर्च करता है.

AC का इस्तेमाल करते समय बिजली से चलने वाले डिवाइस जैसे टीवी, फ्रिज, कंप्यूटर का इस्तेना करने से बचें. क्योंकि ये डिवाइस बहुत अधिक गर्मी पैदा करते हैं. एसी चालू करने से पहले इनको बंद जरूर कर दे


 l96fqq
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *