Karnataka: बेलगावी में प्रधानमंत्री का मेगा रोड-शो, हजारों की भीड़ ने लगाए मोदी-मोदी के नारे

Karnataka: बेलगावी में प्रधानमंत्री का मेगा रोड-शो, हजारों की भीड़ ने लगाए मोदी-मोदी के नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक दौरे पर हैं. आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री का बेलगावी में 9 किलोमीटर लंबा रोड-शो हुआ. इस दौरान वहां सड़कों के किनारे हजारों की हुजूम उनकी एक झलक पाने के लिए मौजूद रही. भीड़ से लगातार मोदी-मोदी के नारे लगते रहे. प्रधानमंत्री ने भी मौजूद भीड़ को निराश न करते हुए अपनी गाड़ी से बाहर निकल हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन किया. मालूम हो कि प्रधानमंत्री ने रोड-शो से पहले आज कर्नाटक के 5 बार के पूर्व-सीएम वीएस येदियुरप्पा के विधानसभा क्षेत्र शिवमोगा में एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. ये उद्घाटन येदियुरप्पा के जन्मदिन के शुभ अवसर पर किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस येदियुरप्पा और वर्तमान मुख्यमंत्री बासवा राज बोम्मई भी मौजूद रहे. एयरपोर्ट के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में एअर इंडिया को सिर्फ घोटाले के लिए जाना जाता था लेकिन आज बीजेपी सरकार ने विमानन उद्योग का उद्धार किया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने फिर से डबल इंजन की सरकार को लाने का मन बना लिया है.

सोमवार को कर्नाटक के बेलगावी में प्रधानमंत्री मोदी का 9 किलोमीटर लंबा रोड शो हुआ. इस दौरान हजारों की भीड़ ने बीजेपी का झंडा लहरा कर पीएम का स्वागत किया और मोदी-मोदी के नारे भी लगाए. प्रधानमंत्री यहां एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं. इसको देखते हुए बेलगावी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

प्रधानमंत्री ने शिवमोगा एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद यहां रोड शो किया. पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार ने सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की. पीएम मोदी के रोड शो के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. मई में विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री यहां अन्य योजनाओं का शिलान्यास कर सकते हैं.

कुवेम्पु के नाम पर कमल के आकार के हवाई अड्डे को लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. हवाई अड्डा प्रति घंटे 300 यात्रियों को संभाल सकता है. प्रधानमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर इसका उद्घाटन कर उन्हें तोहफा दिया है. ये हवाई अड्डा येदियुरप्पा का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शिवमोगा एयरपोर्ट के उद्घाटन की तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट पर कर्नाटक की परंपरा और तकनीक का मेल देखा जा सकता है. यह सिर्फ एक हवाई अड्डा नहीं है बल्कि यह इस क्षेत्र के युवाओं के सपनों की एक नई यात्रा का अभियान है.

प्रधानमंत्री ने वीएस येदियुरप्पा को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा- आज का दिन एक और कारण से विशेष है. आज कर्नाटक के लोकप्रिय नेता बीएस येदियुरप्पा का जन्मदिन है. मैं उनके लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं. उन्होंने अपना जीवन गरीबों और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया. पिछले सप्ताह कर्नाटक विधानसभा में उनका भाषण लोगों के लिए प्रेरणा था. इस दौरान उन्होंने भीड़ से फ़्लैश लाइट जलाने को कहा.

प्रधानमंत्री ने उद्घाटन समारोह में डबल इंजन सरकार की तारीफ़ के साथ कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में कर्नाटक के न केवल शहरी क्षेत्रों का विकास हुआ है बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को उड़ान के लिए पंख मिले हैं. वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके राज में एअर इंडिया केवल घोटाले और घाटे के लिए जानी जाती थी.


 fo93h2
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *