New Delhi: धाकड़ बैटर की मौत कोख में ही हो जाती; मां ने Abortion की सलाह को ठुकराकर दिया था जन्म

New Delhi: धाकड़ बैटर की मौत कोख में ही हो जाती; मां ने Abortion की सलाह को ठुकराकर दिया था जन्म

नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें अपने शुरुआती दौर में काफी संघर्ष करना पड़ा. ऐसी ही कहानी कुछ वेस्टइंडीज के विस्फोटक बैटर रोवमन पॉवेल (Rovman Powell) की है. पॉवेल का जीवन बेहद गरीबी में बीता है. वह बचपन में बकरी चराया करते थे और उनकी मां दूसरे के घर का काम किया करती थी. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि उनकी मां नहीं होती तो वह कोख में ही मर गए होते.

रोवमन पॉवेल ने एक इंटरव्यू में कहा,” मेरी मां बहुत मेहनत किया करती थी वह घर-घर जाकर दूसरों के कपड़े साफ करती थी, ताकि घर का खर्चा चल सके. मुझसे मेरी मां और बहन की गरीबी देखी नहीं जाती थी. मैंने ठान ली थी कि मैं अपने परिवार की गरीबी को एक दिन जरूर दूर करूंगा.”

पिता कोख में ही मारना चाहते थे

पॉवेल ने कहा था कि उनकी मां ने उन्हें एक बार बताया था कि जब वह प्रेग्नेंट थी तो उसके पिता पॉवेल को कोख में ही मार देना चाहते थे. लेकिन उन्होंने पिता की बात नहीं मानी और मुझे जन्म देने की ठानी. जब मैं उनकी जिंदगी में आया था तब वह खुशी से झूम उठी थी.

बता दें कि पॉवेल ने वेस्टइंडीज के लिए अब तक 100 मैच खेले हैं. उन्होंने वनडे में 45 और टी20 में  55  मैच खेले हैं.  इस दौरान उन्होंने क्रमशः 897 और 890 रन बनाए हैं. इन दोनों फॉर्मेट में उनके नाम एक-एक शतक है. टी20 में उनके नाम चार अर्धशतक हैं. आईपीएल में भी वह अच्छी बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 14 मैचों में 250 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 67 का रहा है


 b26epe
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *