प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवमोग्गा स्मार्ट सिटी, कोटेगंगूरु रेलवे कोचिंग डिपो सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया। इस साल प्रधानमंत्री का चुनावी कर्नाटक का यह पांचवां दौरा था। पीएम मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में हवाई अड्डे का भ्रमण किया और निरीक्षण किया। नया हवाई अड्डा लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था। इसका यात्री टर्मिनल भवन कमल के आकार का है और इसमें प्रति घंटे 300 यात्री बैठ सकते हैं।
Karnataka: चुनावी राज्य में विकास परियोजनाओं की सौगात, शिवमोगा में एयरपोर्ट, बेलगावी में करोड़ों की योजना



